श्योपुर/ छिंदवाड़ा: विजयपुर की छात्रा तरुन्नम वानो ने 12वीं कक्षा में 473 अंक हासिल कर मध्य प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है. वहीं छिंदवाड़ा के रोहित पाल ने प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है.
तरून्नम ने कामयाबी का श्रेय दिया माता-पिता को
श्योपुर की छात्रा तरून्नम वानो ने अपनी सफलता का श्रेय अपना माता-पिता को दिया है. तरून्नम पढ़-लिखकर डॉक्टर बनना चाहती है. परीक्षा परिणाम आने के बाद तरून्नम के माता-पिता ने मिठाई खिलाकर खुशी मनाई
रोहित ने हासिल किया 8वां स्थान
छिंदवाड़ा के शासकीय उत्कृष्ट स्कूल के छात्र रोहित पाल ने प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है. रोहित को मैथ्स ग्रुप से 500 मे से 476 अंक मिले हैं.