श्योपुर। अवैध शराब पर कार्रवाई करने धौकरी गांव पहुंची आबकारी विभाग की टीम और पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. इस दौरान टीम के तीन सदस्य जख्मी हुए हैं. आबकारी और पुलिस की टीम धौंकरी गांव पहुंची थी. गांव में सर्चिंग के दौरान अवैध शराब का जखीरा पुलिस ने जब्त किया और जब पुलिस शराब को गाड़ी के पास लाने लगी तभी ग्रामीणों ने आबकारी विभाग की टीम के साथ झूमा झपटी कर दी. इसके बाद ग्रामीणों ने टीम पर पथराव भी कर दिया. टीम के सदस्य खुद को संभाल पाते, इससे पहले आबकारी टीम की महिला उप निरीक्षक और दो आरक्षकों सहित कुल तीन लोग घायल हो गए.
आबकारी विभाग के अधिकारियों को रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के धौंकरी गांव में कच्ची शराब बनाए जाने की सूचना मिली थी. इस पर उन्होंने रघुनाथपुर थाने से एक प्रधान आरक्षक और एक महिला आरक्षक को साथ में लिया और गांव में पहुंचकर सर्चिंग शुरू की. इस दौरान उन्हें भारी मात्रा में अवैध शराब मिली, जिसे आबकारी विभाग टीम द्वारा जब्त करके गाडियों के पास ले जाया जा रहा था. तभी ग्रामीणों ने उन्हें रोकते हुए उनके साथ हाथापाई करना शुरू कर दी. जब तक टीम संभल पाती, इससे पहले ग्रामीणों ने एक राय होकर टीम पर पथराव कर दिया.
इस दौरान महिला उप निरीक्षक संगीता नायक के पैर में चोट आई है. तो वहीं आरक्षक राजेन्द्र शर्मा व कोक सिंह रावत भी घायल हो गए, आरोपी हमलावर फिर भी पथराव करते रहे. इस वजह से अधिकारियों को वहां से अपनी जान बचाकर भागना पड़ा. आबकारी विभाग द्वारा मामले की शिकायत रघुनाथपुर थाने में की गई है और घायलों को इलाज के लिए वीरपुर अस्पताल पहुंचाया गया है. आबकारी विभाग टीम की शिकायत पर रघुनाथपुर थाना पुलिस ने नामजद चार आरोपियों चंदन मोगिया, उसकी पत्नी गायित्री मोगिया, रेशम मोगिया और सोनू मोगिया के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है.