श्योपुर। विजयपुर में वन अधिकारियों की टीम ने पैंगोलिन का शिकार करने आए दो आरोपियों को धर दबोचा है. पूछताछ में आरोपियों ने विजयपुर वन्य क्षेत्र में पैंगोलिन का शिकार कराने की बात कबूली है. पकड़े गए तस्करों के पास से वन विभाग ने पैंगोलिन के स्केल्स भी बरामद किए हैं.
रेंजर गोपाल सिंह ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में दुर्लभ वन्यजीव पेंगोलिन का शिकार होने की बात भोपाल मुख्यालय से पता चली है, जानकारी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह क्षेत्र में पेंगोलिन का शिकार विशेष जाति के लोगों के माध्यम से कराया जा रहा है.
पैंगोलिन के शिकार की जानकारी लगते ही वन विभाग ने उप वन मंडल अधिकारी डीएन पाण्डेय विजयपुर के मार्गदर्शन में गोपाल सिंह जाटव परिक्षेत्र अधिकारी विजयपुर के नेतृत्व में वन अमला और राज्य स्तरीय टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने निगरानी के साथ-साथ शिकारियों की घेराबंदी शुरू कर दी. आरोपियों में 22 वर्षीय वकील के घर से 2.07 किलो ग्राम पैंगोलिन स्केल्स मिले हैं. इस कार्रवाई में वनरक्षक राहुल लाखरे, हरिप्रताप सिंह गौर, बृंददीप धाकड़, राजेश अर्गल, जीतू पारा, सोनू शर्मा का सराहनीय योगदान रहा.