श्योपुर। जिले के फतेहपुर गांव में 5 दिन पहले जसविंदर कौर के घर में चोरी हुई थी, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिसे लेकर सिख समाज के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
यह मामला 13 मार्च 2020 का है, जब रात 11 बजे चोरों ने जसविंदर को जान से मारने की धमकी देकर घर में रखें 2 लाख रुपये की नकदी सहित 80 हजार रुपए का सामान लेकर फरार हो गए. 4 चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था, जिनमें से एक की गिरफ्तारी कर ली गई है.
फरियादी के भाई गुरमीत कौर का कहना है कि घर पर लगभग 3 लाख रुपए की चोरी हुई थी. घटना को चार चोरों ने बंदूक की नोंक पर अंजाम दिया था, जिसे लेकर देहात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अभी तक तीन आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. इन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग के लिए ज्ञापन सौंपा है.