श्योपुर। साल 2019 खत्म होने की कगार पर है, इस गुजरे हुए साल में श्योपुर जिले को कई उपलब्धियां मिलीं. 25 मई 1998 को मुरैना से अलग होने के बाद श्योपुर धीरे-धीरे विकास की ओर बढ़ रहा है. इसी बीच श्योपुर को मध्यप्रदेश का गर्व बढ़ाने का मौका मिला. श्योपुर जिले के बरगवां पुलिस थाने का चयन देश के सर्वश्रेष्ठ दस पुलिस थानों में शामिल किया गया.
गृह मंत्रालय ने विस्तृत सर्वेक्षण के मुताबिक सभी मापदंडों पर खरा उतरने के बाद बरगवां पुलिस थाने को दसवे स्थान पर रखा है. यह उपलब्धि हासिल होने के बाद श्योपुर जिले के ही नहीं बल्कि चंबल ग्वालियर सम्भाग और प्रदेशभर के पुलिस अफसरों को जिले के वनांचल के बरगवां पुलिस थाने पर फक्र महसूस कर रहे है.
बता दें कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा भारत के सभी राज्यों के एससीआरबी (राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो) में उपलब्ध सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम) डाटा के आधार पर थानों का चयन किया जाता है. इसके आधार पर बरगवां पुलिस थाने की भी जांच की गई.
ऐसे हुआ सर्वश्रेष्ठ थाने का चयन
⦁ पुलिस थाने का चयन पुलिस थाने का रिकॉर्ड समय पर मेनटेन से लेकर, साल 2018 में दर्ज किए गए सभी 95 के करीब अपराधों का निराकरण किए जाने, पुलिस थाने का रखरखाब और शिकायतकर्ताओं के लिए बेहतर व्यवस्था करना शामिल था.
⦁ साथ ही सम्पत्ति से जुड़े अपराधों से लेकर महिला अपराधों और दबे-कुचले वर्ग से जुड़े अपराधों का तत्काल निराकरण किए जाने से लेकर अन्य 50 के करीब बिंदुओं पर बरगवां पुलिस थाने खरा उतरा है.
⦁ बताया जा रहा है कि इस पुलिस थाने पर अपराध भी कम दर्ज हुए और जो दर्ज हुए उनका निराकरण भी तत्काल किया गया.
⦁ सीसीटीएनएस मेंटेन से लेकर अन्य रेकॉर्ड की जांच करने पिछले ग्रह मंत्रालय की टीम भी यहां पहुंची थी.
⦁ इस टीम ने न सिर्फ पुलिस थाने से जानकारी हांसिल की बल्कि पुलिस थाने के इलाके के कुछ गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों से भी थाने को लेकर जानकारी हासिल की थी. जिसमें भी पुलिस थाने ने टॉप नम्बर हासिल किए थे. इन सभी बिंदुओं की रिपोर्ट तैयार हो जाने के बाद ही इस पुलिस थाने को देश के टॉप 10 पुलिस थानों मे शामिल किया गया है.