ETV Bharat / state

देश के 10 सर्वश्रेष्ठ थानों में श्योपुर का बरगवा थाना शामिल, एएसपी ने कहा- हमारे लिए है गौरव की बात

श्योपुर का बरगवां थाना देश के टॉप टेन थानों में जगह मिली है. गृह मंत्रालय की ओर से जारी सर्वश्रेष्ठ दस पुलिस थानों की सूची जिले के बरगवां थाने को दसवें स्थान पर रखा है.

Sheopur's Bargawan police station included
र्वश्रेष्ठ थानों की सूची में श्योपुर का थाना शामिल
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 12:05 AM IST

श्योपुर। मध्यप्रदेश के दो थानों को देश के टॉप टेन थानों में जगह मिली है. गृह मंत्रालय की ओर से जारी सर्वश्रेष्ठ दस पुलिस थानों की सूची में बुरहानपुर जिले के अजाक थाने को तीसरा और श्योपुर जिले के बरगवां थाने को दसवें स्थान पर रखा है. सर्वश्रेष्ठ दस पुलिस थानों में शामिल होने पर एएसपी प्रेमलाल कुर्वे ने इसे गौरव की बात बताई है.

सर्वश्रेष्ठ थानों की सूची में श्योपुर का थाना शामिल

इन पुलिस थानों का चयन पुलिस थाने का रिकार्ड समय पर मेनटेन करना, साल 2018 में दर्ज किए गए सभी 95 के करीब अपराधों का निराकरण किए जाने, पुलिस थाने का रखरखाब, शिकायतकर्ताओं के लिए बेहतर व्यवस्था, अपराधों का तत्काल निराकरण किए जाने से लेकर अन्य 50 के करीब बिंदुओं पर जांचने के लिए गृह मंत्रालय की टीम जिले में पहुंची थी.

इस टीम ने न सिर्फ पुलिस थाने से जानकारी हासिल की, बल्कि पुलिस थाने के इलाके के कुछ गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों से भी पुलिस थाने के बारे में पूछताछ की. इन सभी बिंदुओं की रिपोर्ट लेने के बाद ही इस पुलिस थाने को देश के टॉप 10 पुलिस थानों मे शामिल किया गया है. एएसपी प्रेमलाल कुर्वे का कहना है कि बरगवां पुलिस थाने का चयन देश के सर्वश्रेष्ठ 10 पुलिस थानों की सूची में शामिल किया जाना गौरव की बात है.

श्योपुर। मध्यप्रदेश के दो थानों को देश के टॉप टेन थानों में जगह मिली है. गृह मंत्रालय की ओर से जारी सर्वश्रेष्ठ दस पुलिस थानों की सूची में बुरहानपुर जिले के अजाक थाने को तीसरा और श्योपुर जिले के बरगवां थाने को दसवें स्थान पर रखा है. सर्वश्रेष्ठ दस पुलिस थानों में शामिल होने पर एएसपी प्रेमलाल कुर्वे ने इसे गौरव की बात बताई है.

सर्वश्रेष्ठ थानों की सूची में श्योपुर का थाना शामिल

इन पुलिस थानों का चयन पुलिस थाने का रिकार्ड समय पर मेनटेन करना, साल 2018 में दर्ज किए गए सभी 95 के करीब अपराधों का निराकरण किए जाने, पुलिस थाने का रखरखाब, शिकायतकर्ताओं के लिए बेहतर व्यवस्था, अपराधों का तत्काल निराकरण किए जाने से लेकर अन्य 50 के करीब बिंदुओं पर जांचने के लिए गृह मंत्रालय की टीम जिले में पहुंची थी.

इस टीम ने न सिर्फ पुलिस थाने से जानकारी हासिल की, बल्कि पुलिस थाने के इलाके के कुछ गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों से भी पुलिस थाने के बारे में पूछताछ की. इन सभी बिंदुओं की रिपोर्ट लेने के बाद ही इस पुलिस थाने को देश के टॉप 10 पुलिस थानों मे शामिल किया गया है. एएसपी प्रेमलाल कुर्वे का कहना है कि बरगवां पुलिस थाने का चयन देश के सर्वश्रेष्ठ 10 पुलिस थानों की सूची में शामिल किया जाना गौरव की बात है.

Intro:एंकर

श्योपुर-केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा श्योपुर जिले के बरगवां पुलिस थाने का चयन देश के सर्वश्रेष्ठ दस पुलिस थानों की सूची में किया गया है। जिससे पुलिस महकमे के श्योपुर जिले के ही नहीं बल्कि चंबल ग्वालियर सम्भाग और प्रदेश भर के पुलिस अफसरों को जिले के वनांचल के बरगवां पुलिस थाने पर फक्र महसूस हो रहा है। Body:इस पुलिस थाने का चयन पुलिस थाने का रिकार्ड समय पर मेनटेन से लेकर, साल 2018 में दर्ज किए गए सभी 95 के करीब अपराधों का निराकरण किए जाने, पुलिस थाने का रखरखाब, आगन्तुक व शिकायत कर्ताओ के लिए बेहतर व्यवस्था, सम्पत्ति से जुड़े अपराधों से लेकर महिला अपराधों और दबे-कुचले वर्ग से जुड़े अपराधों का तत्काल निराकरण किए जाने से लेकर अन्य 50 के करीब बिंदुओं पर खरा उतरने पर किया गया है। बताया जा रहा है कि इस पुलिस थाने पर अपराध भी कम दर्ज हुए और जो दर्ज हुए उनका निराकरण भी तत्काल किया गया। सीसीटीएनएस मेंटेन से लेकर अन्य रेकॉर्ड की जांच करने पिछले ग्रह मंत्रालय की टीम भी यहां पहुंची थी। इस टीम ने न सिर्फ पुलिस थाने से जानकारी हांसिल की बल्कि पुलिस थाने के इलाके के कुछ गांवो में पहुंचकर ग्रामीणों से भी पुलिस थाने को लेकर जानकारी हांसिल की थी। जिसमें भी पुलिस थाने ने टॉप नम्बर हांसिल किए थे। इन सभी बिंदुओं की रिपोर्ट तैयार हो जाने के बाद ही इस पुलिस थाने को देश के टॉप 10 पुलिस थानों मे शामिल किया गया है। Conclusion:जिले के एएसपी प्रेमलाल कुर्वे का कहना है कि बरगवां पुलिस थाने का चयन देश के सर्वश्रेष्ठ 10 पुलिस थानों की सूची में शामिल किया गया है। जो बड़े गौरव की बात है।...
बाईट
प्रेमलाल कुर्वे एएसपी श्योपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.