श्योपुर। नगर पालिका द्वारा मॉडर्न स्कूल के लिए बनाई जा रही लाखों रुपए की लागत से सड़क का घटिया निर्माण किया जा रहा है. जो अपनी परफॉर्मेंस मियाद पूरी करने से पहले ही उधड़ने लगी है, इसलिए कि इन सड़कों में गुणवत्ता नहीं है. नगर पालिका के इंजीनियर मौके पर नहीं पहुंचते, इसलिए ठेकेदार मनमाफिक सामग्री का इस्तेमाल कर बना रहे हैं सड़क.
शहर के बाईपास पर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज से मॉडर्न स्कूल तक के लिए सीसी सड़क का निर्माण रेत की जगह डस्ट मिलाकर किया जा रहा है, जिसमें एस्टीमेट के मुताबिक सीमेंट और कांक्रीट नहीं मिलाया जा रहा है. जिससे निर्माणाधीन सड़क अभी से दम तोड़ने लगी हैं. आलम यह है कि इस सड़क मैं से सीमेंट और कांक्रीट अलग-अलग हो गई है, जिस कारण अभी सड़क का निर्माण पूरा नहीं हो पाया. लेकिन दूसरी ओर से सड़क उधड़ने लगी है. जबकि सीसी सड़क की उम्र लगभग 50 साल मानी जाती है. साथ ही तीन साल की इसकी गारंटी पीरियड भी रहता है. लेकिन यह सड़क समयावधि पूरा करने की तो दूर निर्माण कंप्लीट होने से पहले ही दूसरी ओर से उधड़ना आरंभ हो गई.
नगर पालिका सीएमओ मिनी अग्रवाल का कहना है, "यह मामला आपके द्वारा मेरे संज्ञान में लाया गया है अगर ऐसा है तो मैं इसकी जानकारी लेती हूं और जांच करवाऊंगी इस तरीके से घटिया निर्माण नहीं कराया जाएगा और जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."