श्योपुर। नगर पालिका एक बार फिर हॉकर्स जोन बनाने की तैयारी कर रहा है, जबकि पहले से बनाई गई दुकानें अभी तक चालू भी नहीं हुई हैं. नया हॉकर्स जोन बनाने के लिए नगरपालिका ने अलग- अलग स्थानों पर जगह भी चिन्हित कर ली है. वहीं सालों पहले लाखों रुपए पानी की तरह बहाकर बनाए गए हॉकर्स जोन को चालू कराने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.
बता दें कि, नगर पालिका प्रशासन ने करीब 10 साल पहले शहर के पापुजी मोहल्ले में हॉकर्स जोन बनवाया था, जो कि अब कचराघर में तब्दील हो गया है. प्रशासन इसको फिर से शुरू करवाने की बजाय एक और हॉकर्स जोन बनाने की तैयारी में लगा हुआ है. रहवासियों का कहना है कि, प्रशासन की लापरवही और रख रखाव के आभाव में हॉकर्स जोन नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है, जो कि रहवासियों के लिए परेशानी का सबब है. रहवासी बताते है कि, कचरे घर में तब्दील हुए इस हॉकर्स जोन की दुकानों में लगी खिड़कियां भी चोर उठा ले गए है, लेकिन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है.