शिवपुरी। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें श्योपुर में पदस्थ जिला न्यायाधीश सुरेंद्र सिंह कुशवाह की मौके पर ही मौत हो गई. ग्वालियर से लौटते वक्त तेज गति से दौड़ रही उनकी कार कंटेनर में जा घुसी. हादसा इतना भयानक था कि कंटेनर से टकराते वक्त कार के परखच्चे उड़ गए.
कंटेनर में कार घुसने के चलते मजिस्ट्रेट बुरी तरह कार में ही फंस गए. उन्हें कार से बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. घटना सतनवाड़ा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि भिंड के रहने वाले जज सुरेंद्र सिंह अपने परिवार को ग्वालियर छोड़कर शिवपुरी जा रहे थे, तभी वह हादसे का शिकार हो गए.