श्योपुर। पिछले दिनों से हो रही लगातार बारिश से चम्बल और पार्वती नदी उफान पर है. पार्वती नदी में आई बाढ़ के चलते जिले का राजस्थान के कोटा और खातौली से संपर्क टूटा गया है.
भारी बारिश के बाद उफान पर पार्वती नदी, श्योपुर- कोटा मार्ग प्रभावित
पार्वती और चंबल नदियों में बारिश के चलते पानी बढ़ने लगा है. वही जिले से होकर जाने वाले रास्ते बारिश की वजह पूरी तरह बंद हैं.
श्योपुर- कोटा मार्ग प्रभावित
श्योपुर। पिछले दिनों से हो रही लगातार बारिश से चम्बल और पार्वती नदी उफान पर है. पार्वती नदी में आई बाढ़ के चलते जिले का राजस्थान के कोटा और खातौली से संपर्क टूटा गया है.
Intro:एंकर
श्योपुर-जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते नदीं-नालों मे उफान का दौर जारी बना हुआ है। पार्वती नदी में आए उफान के चलते श्योपुर का राजस्थान के कोटा और खातौली से सम्पर्क कटा हुआ है। इस वजह से यात्रियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
Body:वीओ-1
पार्वती नदी में उफान आने की वजह से सुबह से अभी तक आवागमन पूरी तरह से बंद है। लोग नदी का जल स्तर कम होने पर आवागमन शुरू होने का इंतजार नदी के किनारों पर कर रहे है। पार्वती और चम्बल नदियों में उफान के चलते जिले के सुंडी और सांढ़ गांव बीते एक महीने से भी ज्यादा दिनों से टापू बने हुए है। इस वजह से इन गांवों के ग्रामीण दैनिक उपयोग की सामग्री खरीदने के लिए भी बाजारों तक नही पहुंच पा रहे है। नदियों के बीच फंसे हुए इन दोनों गावो के बच्चे स्कूल में पड़ने नही जापा रहे है इस वजह से बच्चों की पढ़ाई लिखाई भी नही हो पा रही है। Conclusion:वीओ-2
ट्रेफिक थाना प्रभारी गौरव शर्मा का कहना है कि पार्वती नदी का जल स्तर बढ़ने से आबा गमन पूरी तरह से बंद है इस बजह से यहाँ पुलिस बल तैनात कर रखा है ताकि कोई जोखिम न उठाए।
बाइट- गौरब शर्मा (ट्रेफिक थाना प्रभारी)
श्योपुर-जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते नदीं-नालों मे उफान का दौर जारी बना हुआ है। पार्वती नदी में आए उफान के चलते श्योपुर का राजस्थान के कोटा और खातौली से सम्पर्क कटा हुआ है। इस वजह से यात्रियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
Body:वीओ-1
पार्वती नदी में उफान आने की वजह से सुबह से अभी तक आवागमन पूरी तरह से बंद है। लोग नदी का जल स्तर कम होने पर आवागमन शुरू होने का इंतजार नदी के किनारों पर कर रहे है। पार्वती और चम्बल नदियों में उफान के चलते जिले के सुंडी और सांढ़ गांव बीते एक महीने से भी ज्यादा दिनों से टापू बने हुए है। इस वजह से इन गांवों के ग्रामीण दैनिक उपयोग की सामग्री खरीदने के लिए भी बाजारों तक नही पहुंच पा रहे है। नदियों के बीच फंसे हुए इन दोनों गावो के बच्चे स्कूल में पड़ने नही जापा रहे है इस वजह से बच्चों की पढ़ाई लिखाई भी नही हो पा रही है। Conclusion:वीओ-2
ट्रेफिक थाना प्रभारी गौरव शर्मा का कहना है कि पार्वती नदी का जल स्तर बढ़ने से आबा गमन पूरी तरह से बंद है इस बजह से यहाँ पुलिस बल तैनात कर रखा है ताकि कोई जोखिम न उठाए।
बाइट- गौरब शर्मा (ट्रेफिक थाना प्रभारी)