ETV Bharat / state

Sheopur Kidnapping Case: अगवा चरवाहों को पुलिस ने बचाया, राजस्थान से पकड़ा

मध्य प्रदेश के श्योपुर से अगवा किए गए तीन चरवाहों को धौलपुर जिला पुलिस और श्योपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर मुक्त करवा लिया है. तीनों का अपहरण कर डकैत वीरू अपने गैंग के साथ खुशिहालपुर के जंगलों में छिपा था. डकैत गैंग को पकड़ने के लिए पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है.

three shepherds abducted from Sheopur
श्योपुर से तीन चरवाहों का अपहरण
author img

By

Published : Jan 22, 2023, 10:47 PM IST

श्योपुर से तीन चरवाहों का अपहरण

राजस्थान/श्योपुर। राजस्थान पुलिस और मध्य प्रदेश की श्योपुर पुलिस ने रविवार को चंबल के बीहड़ों के गांव खुशिहालपुर से तीन चरवाहों को मुक्त करा लिया है. डकैत वीरू उर्फ वीरेंद्र नाई के गैंग ने इनका अपहरण कर लिया था. पुलिस की दबिश का पता चलते ही डकैत फरार होने में कामयाब हो गए. उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है.

यह है घटनाक्रम: पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार एवं शनिवार की मध्य रात्रि को मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र से तीन चरवाहों का अपहरण कर लिया गया. अपहरण की घटना को डकैत वीरू उर्फ वीरेंद्र नाई के गैंग ने अंजाम दिया था. मामला विजयपुर थाने में दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई. एसपी ने बताया कि डकैत वीरू उर्फ वीरेंद्र पुत्र रामचरण नाई निवासी निजामपुर धौलपुर की लोकेशन चंबल के बीहड़ों में ट्रेस हुई.

डकैत गैंग से तीनों चरवाहे मुक्त: इस पर मध्य प्रदेश पुलिस ने धौलपुर पुलिस से संपर्क किया. डकैत गैंग से तीनों चरवाहों को मुक्त कराने के लिए बाड़ी सदर, बसई डांग, सोने का गुर्जा, सरमथुरा थाना पुलिस, क्यूआरटी एवं डीएसटी टीम को दिशा निर्देश दिए गए. उन्होंने बताया कि डकैत वीरू की सटीक लोकेशन खुशिहालपुर के जंगलों में मिली. चरवाहों को मुक्त कराने के लिए श्योपुर पुलिस भी धौलपुर पहुंच गई.

MP: Sheopur Kidnapping Case: बदमाशों के चंगुल से छूटे चरवाहे पहुंचे पुलिस स्टेशन, बताई आपबीती

डकैत गैंग फरार: स्थानीय पुलिस के साइबर सेल प्रभारी राजकुमार की बताई गई लोकेशन पर बदमाशों को चिह्नित किया गया. भारी पुलिस बल के साथ खुशिहालपुर के जंगलों में डकैत गैंग के ठिकाने पर दबिश दी गई. पुलिस टीम ने अपहरण किए गए चरवाहे रामस्वरूप यादव, गुड्डा बघेल एवं भत्तु बघेल को सकुशल मुक्त करा लिया है. एसपी ने बताया डकैत वीरू उर्फ वीरेंद्र की गैंग में उसके भाई सोनू के साथ करीब 6 से ज्यादा बदमाश अन्य वारदातों में शामिल हैं. पुलिस को देखकर डकैत गैंग फरार हो गई. पुलिस की टीम लगातार पीछा कर सर्च ऑपरेशन चला रही है. एसपी का कहना है कि डकैत वीरू उर्फ वीरेंद्र गैंग को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा.

श्योपुर से तीन चरवाहों का अपहरण

राजस्थान/श्योपुर। राजस्थान पुलिस और मध्य प्रदेश की श्योपुर पुलिस ने रविवार को चंबल के बीहड़ों के गांव खुशिहालपुर से तीन चरवाहों को मुक्त करा लिया है. डकैत वीरू उर्फ वीरेंद्र नाई के गैंग ने इनका अपहरण कर लिया था. पुलिस की दबिश का पता चलते ही डकैत फरार होने में कामयाब हो गए. उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है.

यह है घटनाक्रम: पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार एवं शनिवार की मध्य रात्रि को मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र से तीन चरवाहों का अपहरण कर लिया गया. अपहरण की घटना को डकैत वीरू उर्फ वीरेंद्र नाई के गैंग ने अंजाम दिया था. मामला विजयपुर थाने में दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई. एसपी ने बताया कि डकैत वीरू उर्फ वीरेंद्र पुत्र रामचरण नाई निवासी निजामपुर धौलपुर की लोकेशन चंबल के बीहड़ों में ट्रेस हुई.

डकैत गैंग से तीनों चरवाहे मुक्त: इस पर मध्य प्रदेश पुलिस ने धौलपुर पुलिस से संपर्क किया. डकैत गैंग से तीनों चरवाहों को मुक्त कराने के लिए बाड़ी सदर, बसई डांग, सोने का गुर्जा, सरमथुरा थाना पुलिस, क्यूआरटी एवं डीएसटी टीम को दिशा निर्देश दिए गए. उन्होंने बताया कि डकैत वीरू की सटीक लोकेशन खुशिहालपुर के जंगलों में मिली. चरवाहों को मुक्त कराने के लिए श्योपुर पुलिस भी धौलपुर पहुंच गई.

MP: Sheopur Kidnapping Case: बदमाशों के चंगुल से छूटे चरवाहे पहुंचे पुलिस स्टेशन, बताई आपबीती

डकैत गैंग फरार: स्थानीय पुलिस के साइबर सेल प्रभारी राजकुमार की बताई गई लोकेशन पर बदमाशों को चिह्नित किया गया. भारी पुलिस बल के साथ खुशिहालपुर के जंगलों में डकैत गैंग के ठिकाने पर दबिश दी गई. पुलिस टीम ने अपहरण किए गए चरवाहे रामस्वरूप यादव, गुड्डा बघेल एवं भत्तु बघेल को सकुशल मुक्त करा लिया है. एसपी ने बताया डकैत वीरू उर्फ वीरेंद्र की गैंग में उसके भाई सोनू के साथ करीब 6 से ज्यादा बदमाश अन्य वारदातों में शामिल हैं. पुलिस को देखकर डकैत गैंग फरार हो गई. पुलिस की टीम लगातार पीछा कर सर्च ऑपरेशन चला रही है. एसपी का कहना है कि डकैत वीरू उर्फ वीरेंद्र गैंग को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.