ETV Bharat / state

Sheopur Crime News: श्योपुर अपहरण हुए जिला पंचायत सदस्य पहुंचे घर, पत्रकारों को सुनाई आपबीती - श्योपुर घर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य

श्योपुर में जिला पंचायत के 2 सदस्यों को अगवा कर लिया गया था. मुरैना कांग्रेस पुलिस पर अपहरण के आरोप लगा रही थी. कांग्रेसी नेता मुरैना एसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए थे. शुक्रवार के दिन गायब हुए जिला पंचायत सदस्य शनिवार को अपने घर पहुंचे और पत्रकारों को अपहरण की घटना से रु-ब-रू कराया. (MP Panchayat Chunav)

Sheopur kidnapped jila panchayat member
श्योपुर अपहरण हुए जिला पंचायत सदस्य पहुंचे घर
author img

By

Published : Jul 31, 2022, 4:58 PM IST

श्योपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव से ठीक पहले लापता हुए दो जिला पंचायत सदस्यों में से एक सदस्य 2 दिन बाद शनिवार की सुबह घर वापस लौटे. उन्होंने खुद को अज्ञात लोगों द्वारा कमरे में बंद किए जाने की बात मीडिया को बताई. उनका कहना है कि, वह कहीं कमरे में बंद थे. इसलिए चुनाव में शामिल नहीं हो सके. उन्होंने अपहरण के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि, मेरी पार्टी के लोग मेरा अपहरण नहीं कर सकते.

समझें पूरा मामला: हाल ही में सम्पन्न हुए जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के बाद, जिला अध्यक्ष पद के लिए जोड़-तोड़ शुरू हुई. जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही बड़ी पार्टियां अपने-अपने समर्थकों के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही थीं. जिला अध्यक्ष के लिए 29 जुलाई को सदस्यों के माध्यम से निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न होने से ठीक एक दिन पहले श्योपुर जिले के जिला पंचायत सदस्य संदीप शाक्य और गिरधारीलाल बैरवा मुरैना जिले के कैलारस कस्बे से अचानक गायब हो गए थे. जिला पंचायत सदस्यों के गायब होने पर कांग्रेस नेता एसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए थे.

श्योपुर अपहरण हुए जिला पंचायत सदस्य पहुंचे घर

कांग्रेस ने पुलिस पर लगाया था अपहरण का आरोप: कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने पुलिस अधीक्षक से चर्चा के दौरान कहा था कि जिला पंचायत सदस्य संदीप शाक्य और गिरधारी लाल बैरवा समेत 3 लोग गुरुवार की दोपहर मुरैना से श्योपुर जा रहे थे. जौरा-कैलारस के बीच सिकरौदा में पुलिस की 6 गाड़ियों में सवार सब इंस्पेक्टरों समेत 30 सिपाही-हवलदारों ने संदीप शाक्य और गिरधारी लाल बैरवा को अगवा कर लिया. पुलिस के पास गिरधारी लाल बैरवा का फोटो था और सायबर सेल से बैरवा की लोकेशन ट्रैस की गई. कांग्रेस विधायक राकेश मावई, रवीन्द्र सिंह तोमर भिड़ौसा, बैजनाथ कुशवाह, अजब सिंह कुशवाह ने एसपी से कहा था कि अपहृत जिपं सदस्यों को रिहा कराया जाए और दोषियों पर कार्रवाई हो. एसपी ने विधायकों से कहा था कि वह अपना आवेदन दे दें, जांच करा लेते हैं जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई करेंगें.

kidnapping In Morena: श्योपुर जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण, कांग्रेसियों ने SP ऑफिस का किया घेराव, 5 विधायक एक पूर्व मंत्री सहित 31 गिरफ्तार

कमरे में थे कैद: शनिवार सुबह 2 में से एक सदस्य गिरधारीलाल बेरवा घर वापस लौट आए. उन्होंने भाजपा नेताओं के साथ पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता बुलाकर भाजपा पर लग रहे आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि, "जनता चाहती थी कि, मैं जिला पंचायत का उपाध्यक्ष बनू. मेरी पार्टी ने मना किया तो कांग्रेसियों ने मुझे उपाध्यक्ष बनाने का आश्वासन दिया. मैं पैसे के लिए किसी के साथ नहीं गया. सिर्फ उपाध्यक्ष बनने की मेरी इच्छा थी. फिर उन्होंने मुझे उपाध्यक्ष बनाने से मना कर दिया. इसके बाद किसी ने मुझे कमरे में कैद कर लिया. जिससे मैं चुनाव में शामिल नहीं हो सका ".

आंखों पर बांधी गई थी पट्टी: "शनिवार की रात कोई मेरी आंखों पर पट्टी बांधकर जिले की सीमा के भीतर सेसईपुरा के पास छोड़ दिया. भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाट का कहना है कि, जानकारी के बाद तीन-चार दिन पहले ही कहा था कि, कांग्रेस के नेताओं ने हमारी पार्टी के जिला महामंत्री एवं जिला सदस्य गिरधारी लाल बेरबा का कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने अपहरण कर लिया है. मामला मीडिया में भी आया. इसके बाद कांग्रेस के नेताओं ने उल्टा हमारी पार्टी के नेताओं और पुलिस पर अपहरण के आरोप लगा दिए ".

श्योपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव से ठीक पहले लापता हुए दो जिला पंचायत सदस्यों में से एक सदस्य 2 दिन बाद शनिवार की सुबह घर वापस लौटे. उन्होंने खुद को अज्ञात लोगों द्वारा कमरे में बंद किए जाने की बात मीडिया को बताई. उनका कहना है कि, वह कहीं कमरे में बंद थे. इसलिए चुनाव में शामिल नहीं हो सके. उन्होंने अपहरण के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि, मेरी पार्टी के लोग मेरा अपहरण नहीं कर सकते.

समझें पूरा मामला: हाल ही में सम्पन्न हुए जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के बाद, जिला अध्यक्ष पद के लिए जोड़-तोड़ शुरू हुई. जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही बड़ी पार्टियां अपने-अपने समर्थकों के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही थीं. जिला अध्यक्ष के लिए 29 जुलाई को सदस्यों के माध्यम से निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न होने से ठीक एक दिन पहले श्योपुर जिले के जिला पंचायत सदस्य संदीप शाक्य और गिरधारीलाल बैरवा मुरैना जिले के कैलारस कस्बे से अचानक गायब हो गए थे. जिला पंचायत सदस्यों के गायब होने पर कांग्रेस नेता एसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए थे.

श्योपुर अपहरण हुए जिला पंचायत सदस्य पहुंचे घर

कांग्रेस ने पुलिस पर लगाया था अपहरण का आरोप: कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने पुलिस अधीक्षक से चर्चा के दौरान कहा था कि जिला पंचायत सदस्य संदीप शाक्य और गिरधारी लाल बैरवा समेत 3 लोग गुरुवार की दोपहर मुरैना से श्योपुर जा रहे थे. जौरा-कैलारस के बीच सिकरौदा में पुलिस की 6 गाड़ियों में सवार सब इंस्पेक्टरों समेत 30 सिपाही-हवलदारों ने संदीप शाक्य और गिरधारी लाल बैरवा को अगवा कर लिया. पुलिस के पास गिरधारी लाल बैरवा का फोटो था और सायबर सेल से बैरवा की लोकेशन ट्रैस की गई. कांग्रेस विधायक राकेश मावई, रवीन्द्र सिंह तोमर भिड़ौसा, बैजनाथ कुशवाह, अजब सिंह कुशवाह ने एसपी से कहा था कि अपहृत जिपं सदस्यों को रिहा कराया जाए और दोषियों पर कार्रवाई हो. एसपी ने विधायकों से कहा था कि वह अपना आवेदन दे दें, जांच करा लेते हैं जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई करेंगें.

kidnapping In Morena: श्योपुर जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण, कांग्रेसियों ने SP ऑफिस का किया घेराव, 5 विधायक एक पूर्व मंत्री सहित 31 गिरफ्तार

कमरे में थे कैद: शनिवार सुबह 2 में से एक सदस्य गिरधारीलाल बेरवा घर वापस लौट आए. उन्होंने भाजपा नेताओं के साथ पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता बुलाकर भाजपा पर लग रहे आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि, "जनता चाहती थी कि, मैं जिला पंचायत का उपाध्यक्ष बनू. मेरी पार्टी ने मना किया तो कांग्रेसियों ने मुझे उपाध्यक्ष बनाने का आश्वासन दिया. मैं पैसे के लिए किसी के साथ नहीं गया. सिर्फ उपाध्यक्ष बनने की मेरी इच्छा थी. फिर उन्होंने मुझे उपाध्यक्ष बनाने से मना कर दिया. इसके बाद किसी ने मुझे कमरे में कैद कर लिया. जिससे मैं चुनाव में शामिल नहीं हो सका ".

आंखों पर बांधी गई थी पट्टी: "शनिवार की रात कोई मेरी आंखों पर पट्टी बांधकर जिले की सीमा के भीतर सेसईपुरा के पास छोड़ दिया. भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाट का कहना है कि, जानकारी के बाद तीन-चार दिन पहले ही कहा था कि, कांग्रेस के नेताओं ने हमारी पार्टी के जिला महामंत्री एवं जिला सदस्य गिरधारी लाल बेरबा का कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने अपहरण कर लिया है. मामला मीडिया में भी आया. इसके बाद कांग्रेस के नेताओं ने उल्टा हमारी पार्टी के नेताओं और पुलिस पर अपहरण के आरोप लगा दिए ".

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.