ETV Bharat / state

श्योपुर : 'घड़ियाल' टीम ने पकड़ा रेत से भरा डंफर, दूसरा डंपर लेकर चालक फरार

श्योपुर में रविवार को पार्वती नदी के जलालपुर घाट का अवैध उत्खनन कर रेत लेकर जा रहे 1 डंफर को पुलिस की घडियाल टीम ने जब्त कर लिया है.

author img

By

Published : Apr 25, 2021, 10:59 PM IST

Sheopur: Gharial team caught sand dunner, 1 escaped in escape
श्योपुर : घड़ियाल टीम ने पकड़ा रेत से भरा डंफर, 1 भागने में फरार

श्योपुर। रविवार को तड़के 3 बजे पार्वती नदी के जलालपुरा घाट से रेत का अवैध उत्खनन करके शहर की ओर आ रहे 2 डंपरों में से एक को पुलिस ने पकड़ लिया है जबकि दूसरे डंपर का चालक मौके से भागने में सफल गया. जब्त किए गए डंपर को देहात थाने पर खड़ा करवा दिया गया है.

श्योपुर : घड़ियाल टीम ने पकड़ा रेत से भरा डंफर, 1 भागने में फरार

जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह रविवार की रात भी करीब 3 बजे रेत माफिया 2 डंपरों में पार्वती नदी से अवैध तरीके से रेत भरकर जलालपुरा घाट से श्योपुर की तरफ लौट रहे थे. घड़ियाल विभाग के टीम के रेंजर आरआर अटल पकड़े गए डंपर को नियमानुसार राजसात किए जाने की कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.

अवैध रेत का परिवहन करते हुए पुलिस ने दो डंफर किए जब्त, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की घड़ियाल टीम के रेंजर आरआर अटल का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली थी कि रेत से भरा डम्पर जा रहा है जैसे ही पर्वती नदी पुल पर एक डम्पर को पकड़ा गया पीछे से आ रहा दूसरा चालक अपना डंपर लेकर फरार हो गया. फिलहाल जब्त किए गए डंपर पर कार्रवाई की जा रही है.

श्योपुर। रविवार को तड़के 3 बजे पार्वती नदी के जलालपुरा घाट से रेत का अवैध उत्खनन करके शहर की ओर आ रहे 2 डंपरों में से एक को पुलिस ने पकड़ लिया है जबकि दूसरे डंपर का चालक मौके से भागने में सफल गया. जब्त किए गए डंपर को देहात थाने पर खड़ा करवा दिया गया है.

श्योपुर : घड़ियाल टीम ने पकड़ा रेत से भरा डंफर, 1 भागने में फरार

जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह रविवार की रात भी करीब 3 बजे रेत माफिया 2 डंपरों में पार्वती नदी से अवैध तरीके से रेत भरकर जलालपुरा घाट से श्योपुर की तरफ लौट रहे थे. घड़ियाल विभाग के टीम के रेंजर आरआर अटल पकड़े गए डंपर को नियमानुसार राजसात किए जाने की कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.

अवैध रेत का परिवहन करते हुए पुलिस ने दो डंफर किए जब्त, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की घड़ियाल टीम के रेंजर आरआर अटल का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली थी कि रेत से भरा डम्पर जा रहा है जैसे ही पर्वती नदी पुल पर एक डम्पर को पकड़ा गया पीछे से आ रहा दूसरा चालक अपना डंपर लेकर फरार हो गया. फिलहाल जब्त किए गए डंपर पर कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.