श्योपुर। रविवार को तड़के 3 बजे पार्वती नदी के जलालपुरा घाट से रेत का अवैध उत्खनन करके शहर की ओर आ रहे 2 डंपरों में से एक को पुलिस ने पकड़ लिया है जबकि दूसरे डंपर का चालक मौके से भागने में सफल गया. जब्त किए गए डंपर को देहात थाने पर खड़ा करवा दिया गया है.
जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह रविवार की रात भी करीब 3 बजे रेत माफिया 2 डंपरों में पार्वती नदी से अवैध तरीके से रेत भरकर जलालपुरा घाट से श्योपुर की तरफ लौट रहे थे. घड़ियाल विभाग के टीम के रेंजर आरआर अटल पकड़े गए डंपर को नियमानुसार राजसात किए जाने की कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.
अवैध रेत का परिवहन करते हुए पुलिस ने दो डंफर किए जब्त, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की घड़ियाल टीम के रेंजर आरआर अटल का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली थी कि रेत से भरा डम्पर जा रहा है जैसे ही पर्वती नदी पुल पर एक डम्पर को पकड़ा गया पीछे से आ रहा दूसरा चालक अपना डंपर लेकर फरार हो गया. फिलहाल जब्त किए गए डंपर पर कार्रवाई की जा रही है.