ETV Bharat / state

Sheopur Crime News: पीडीएस चावल की कालाबाजारी, राजस्थान हो रहा था एक्सपोर्ट, 3 लाख कीमत - एमपी में सरकारी चावल की कालाबाजारी

श्योपुर में पीडीएस चावल की कालाबाजारी की जा रही है. राजस्थान जा रही दो लोडिंग गाड़ियां जब्त की गई है. तीन लाख रुपए कीमत का चावल बरामद किया गया है.

mp black marketing of government rice
एमपी में सरकारी चावल की कालाबाजारी
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 10:27 PM IST

एमपी में सरकारी चावल की कालाबाजारी

श्योपुर/शिवपुरी। गरीबों के लिए पीडीएस दुकानों पर भेजे गए चावल की कालाबाजारी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस ने चावल की कालाबाजारी करने के लिए राजस्थान की तरफ जा रही दो पिकअप गाड़ियों को जब्त किया है. गाड़ियों से 2 लाख 40 हजार रुपए कीमत का सरकारी चावल बरामद हुआ है. एएसपी सत्येंद्र सिंह तोमर ने रविवार की शाम 4 बजे प्रेस वार्ता बुलाकर इसका खुलासा किया है.

चावल का कालाबाजारी: एएसपी सतेंद्र सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि, शनिवार की देर रात एसपी आलोक कुमार सिंह को मुखबिर द्वारा फोन पर सूचना दी गई थी कि, राशन माफिया पीडीएस के चावल से भरी दो लोडिंग गाड़ियां को लेकर राजस्थान के खातोली में बेचने के लिए जा रहे हैं. इस पर एसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एसडीओपी राजू रजक और फूड विभाग की टीम को मौके पर भेजकर छापामार कार्रवाई करवाते हुए दोनों गाड़ियों को जलालपुरा गांव के पास जब्त कर लिया. इन दोनों गाड़ियों से करीब 63 क्विंटल चावल बरामद किया गया है, जिसके सैंपलिंग करवाकर खाद विभाग की टीम ने जांच के लिए भेज दिया है. गाड़ियों के ड्राइवरों से पूछताछ के बाद पुलिस को जानकारी मिली की ये अनाज आनंद अग्रवाल और दिनेश गर्ग बारदाने वाले का है, जिन पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. इस कार्रवाई में श्योपुर एसडीओपी राजू रजक की अहम भूमिका रही है.

शिवपुरी राशन वितरण में गड़बड़ी की जांच पर विवाद, SDM के सामने सेल्समैन ने उपभोक्ता को पीटा

दबंगों से परेशान गांव वालों ने दिया धरना: शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा क्षेत्र में सेमरी गांव के आदिवासी बदरवास थाने के बाहर शनिवार से धरना पर बैठे हुए थे. दबंगों से परेशान होकर ये धरना दे रहे थे. वहीं रविवार को पुलिस के आला अधिकारियों ने धरना दे रहे लोगों को आश्वासन देकर घर भेज दिया है. इसके साथ ही प्रशासन ने दबंगों के अतिक्रमण को सेमरी गांव पहुंचकर हटा दिया है. आदिवासियों का आरोप था कि, गांव के दबंगों ने उनकी खेत में लगी खड़ी फसल को पूरी तरह से उजाड़ दिया है. इसके अतिरिक्त कभी भी किसी के साथ मारपीट भी कर देते हैं. उनकी बहन बेटियों की मांग में जबरन सिंदूर भरने की धमकी भी देते हैं. दबंगो की शिकायत लेकर थाने आते हैं तो उनकी कोई सुनवाई नहीं होती है.

एमपी में सरकारी चावल की कालाबाजारी

श्योपुर/शिवपुरी। गरीबों के लिए पीडीएस दुकानों पर भेजे गए चावल की कालाबाजारी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस ने चावल की कालाबाजारी करने के लिए राजस्थान की तरफ जा रही दो पिकअप गाड़ियों को जब्त किया है. गाड़ियों से 2 लाख 40 हजार रुपए कीमत का सरकारी चावल बरामद हुआ है. एएसपी सत्येंद्र सिंह तोमर ने रविवार की शाम 4 बजे प्रेस वार्ता बुलाकर इसका खुलासा किया है.

चावल का कालाबाजारी: एएसपी सतेंद्र सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि, शनिवार की देर रात एसपी आलोक कुमार सिंह को मुखबिर द्वारा फोन पर सूचना दी गई थी कि, राशन माफिया पीडीएस के चावल से भरी दो लोडिंग गाड़ियां को लेकर राजस्थान के खातोली में बेचने के लिए जा रहे हैं. इस पर एसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एसडीओपी राजू रजक और फूड विभाग की टीम को मौके पर भेजकर छापामार कार्रवाई करवाते हुए दोनों गाड़ियों को जलालपुरा गांव के पास जब्त कर लिया. इन दोनों गाड़ियों से करीब 63 क्विंटल चावल बरामद किया गया है, जिसके सैंपलिंग करवाकर खाद विभाग की टीम ने जांच के लिए भेज दिया है. गाड़ियों के ड्राइवरों से पूछताछ के बाद पुलिस को जानकारी मिली की ये अनाज आनंद अग्रवाल और दिनेश गर्ग बारदाने वाले का है, जिन पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. इस कार्रवाई में श्योपुर एसडीओपी राजू रजक की अहम भूमिका रही है.

शिवपुरी राशन वितरण में गड़बड़ी की जांच पर विवाद, SDM के सामने सेल्समैन ने उपभोक्ता को पीटा

दबंगों से परेशान गांव वालों ने दिया धरना: शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा क्षेत्र में सेमरी गांव के आदिवासी बदरवास थाने के बाहर शनिवार से धरना पर बैठे हुए थे. दबंगों से परेशान होकर ये धरना दे रहे थे. वहीं रविवार को पुलिस के आला अधिकारियों ने धरना दे रहे लोगों को आश्वासन देकर घर भेज दिया है. इसके साथ ही प्रशासन ने दबंगों के अतिक्रमण को सेमरी गांव पहुंचकर हटा दिया है. आदिवासियों का आरोप था कि, गांव के दबंगों ने उनकी खेत में लगी खड़ी फसल को पूरी तरह से उजाड़ दिया है. इसके अतिरिक्त कभी भी किसी के साथ मारपीट भी कर देते हैं. उनकी बहन बेटियों की मांग में जबरन सिंदूर भरने की धमकी भी देते हैं. दबंगो की शिकायत लेकर थाने आते हैं तो उनकी कोई सुनवाई नहीं होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.