श्योपुर। विजयपुर थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव में महिला के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है, जहां महिला के पति का छोटा भाई यानी रिश्ते में देवर ने ही भाई की गैरमौजदगी में महिला के साथ दरिंदगी की. पीड़ित महिला की शिकायत के बाद विजयपुर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक महिला का पति अपनी पत्नी और दो छोटी-छोटी बेटियों को घर पर छोड़कर मजदूरी करने बैंगलोर में था. आरोपी पर ही घर की देख-रेख करने की जिम्मेदारी थी. (Sheopur rape case )
मामले को लेकर महिला पुलिस थाना विजयपुर एसआई ने बताया कि मंगलवार की रात लगभग 02:00 बजे आरोपी देवर ने घर में घुसकर महिला साथ दरिंदगी की और महिला को शारीरिक चोट भी पहुंचाई. आरोपी ने महिला के गाल को बुरी तरह काट कर लहुलुहान कर दिया. महिला के शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, इस बीच आरोपी मौके से भाग निकला. महिला ने थाने में बलात्कार की शिकायत दर्ज करवाई है, जिस पर कार्रवाई की जा रही है. (Sheopur crime news) (Sheopur molesting case) (brother in law molested with woman in Sheopur)