श्योपुर। देश और प्रदेश में लगातार महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले बढ़ते जा रहे हैं, लगातार अलग-अलग जगहों से वारदातें सामने आ रही हैं. जिसे लेकर बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने मौन धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार पर कानून व्यवस्था फेल होने के भी आरोप लगाए.
बता दें कि, मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर, जबलपुर, मुरैना सहित कई जिलों में बीते 10 दिन के अंदर 15 युवतियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, हालात ऐसे हैं कि, कई महिलाओं की पुलिस रिपोर्ट तक नहीं लिख रही है, जिससे नाराज कांग्रेस पार्टी ने शिवराज सरकार को दोषी ठहराया है.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष अतुल चौहान ने कहा कि, खरीद- फरोख्त करके बनाई गई भाजपा सरकार एक ओर कहती है कि 'बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ', लेकिन उन्हीं मामा की सरकार में बीते 10 दिन के अंदर दर्जनभर जिलों में महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. आरोपियों के खिलाफ कठोर कदम ना उठाए जाने की वजह से उनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और सरकार अपनी चुनावी रणनीति में लगी हुई है.
उन्होंने कहा कि, सरकार महिलाओं की सुरक्षा की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है, प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से फेल हो चुकी है, जिसे लेकर कांग्रेस ने मौन धरना प्रदर्शन किया.