श्योपुर। पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शहर में प्रदर्शन किया गया. जिसमें कांग्रेसियों ने अंबेडकर पार्क से कार को ट्रैक्टर से बांधकर जुलूस निकाला. यह जुलूस अंबेडकर पार्क से शुरू होकर पटेल चौक, जय स्तंभ और गोलंबर होते हुए कोतवाली थाने पहुंचा, जहां तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार और बाइकों में धक्का मारकर विरोध प्रदर्शन किया और रैली निकाली. इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बढ़े हुए दामों को वापस लेने की मांग की.
कांग्रेस नेता और जिला अध्यक्ष अतुल चौहान का कहना है कि लॉकडाउन में किसानों की पहले से ही कमर टूटी हुई है वहीं सरकार के द्वारा डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी से उन पर दोहरी मार पड़ी है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि डीजल और पेट्रोल के दामों में कमी लाई जाए.