ETV Bharat / state

कलेक्टर और एसपी ने कोविड सेंटर का किया निरीक्षण, संक्रमितों का जाना हाल

एमपी के श्योपुर में शनिवार को कलेक्टर और एसपी ने पीपीई किट पहनकर कोविड मरीजों का हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने मरीजों से बातचीत भी की. इसके अलावा उन्होंने कोविड सेंटर का निरीक्षण किया.

covid center
कोविड सेंटर
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 10:20 PM IST

श्योपुर। पीपीई किट पहनकर जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में निरीक्षण के लिए पहुंचे कलेक्टर राकेशकुमार श्रीवास्तव और एसपी संपत उपाध्याय ने पॉजिटिव मरीजों से चर्चा की. उन्होंने मरीजों से उनके तबीयत और अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी हासिल करी. इस दौरान कुछ मरीजों ने सब कुछ ठीक बताया. वहीं कुछ मरीजों ने अपनी समस्याएं भी बताईं. अस्पताल में कलेक्टर और एसपी ने लगभग 15 मिनट तक मरीजों से बातचीत कीं. इसके बाद उन्होंने दूसरे वार्डों का भी निरीक्षण किया.

एसपी और कलेक्टर ने किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान सबसे पहले कलेक्टर और एसपी ने मुख्य दरवाजे से अस्पताल में प्रवेश करते समय मास्क, सेनेटाइजर व अन्य स्थितियों का बारीकी से निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने हेल्प डेस्क, फीवर क्लीनिक, मेडिकल वार्ड, मदर वार्ड, महिलाओं का कोविड वार्ड, ट्रामा सेंटर, पैथोलॉजी लैब, कोविड वार्ड सहित अन्य वार्डों का बारीकी से निरीक्षण किया.

इंदौर में बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, 19 से 23 अप्रैल तक लगा प्रतिबंध

कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव ने जिला अस्पताल के भवन के पीछे खाली पड़ी हुई अस्पताल की जगह में मरीजों की सुविधा के लिए भविष्य में बडे़ वार्ड बनाए जाने के संबंध में भी बात की. उन्होंने कहा कि इस जगह का फिलहाल कोई उपयोग नहीं हो पा रहा है. इसके बाद उन्होंने अस्पताल परिसर में पानी की बड़ी टंकी और नवीन बोरिंग कराने की बात भी अधिकारियों से कही है.

श्योपुर। पीपीई किट पहनकर जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में निरीक्षण के लिए पहुंचे कलेक्टर राकेशकुमार श्रीवास्तव और एसपी संपत उपाध्याय ने पॉजिटिव मरीजों से चर्चा की. उन्होंने मरीजों से उनके तबीयत और अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी हासिल करी. इस दौरान कुछ मरीजों ने सब कुछ ठीक बताया. वहीं कुछ मरीजों ने अपनी समस्याएं भी बताईं. अस्पताल में कलेक्टर और एसपी ने लगभग 15 मिनट तक मरीजों से बातचीत कीं. इसके बाद उन्होंने दूसरे वार्डों का भी निरीक्षण किया.

एसपी और कलेक्टर ने किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान सबसे पहले कलेक्टर और एसपी ने मुख्य दरवाजे से अस्पताल में प्रवेश करते समय मास्क, सेनेटाइजर व अन्य स्थितियों का बारीकी से निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने हेल्प डेस्क, फीवर क्लीनिक, मेडिकल वार्ड, मदर वार्ड, महिलाओं का कोविड वार्ड, ट्रामा सेंटर, पैथोलॉजी लैब, कोविड वार्ड सहित अन्य वार्डों का बारीकी से निरीक्षण किया.

इंदौर में बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, 19 से 23 अप्रैल तक लगा प्रतिबंध

कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव ने जिला अस्पताल के भवन के पीछे खाली पड़ी हुई अस्पताल की जगह में मरीजों की सुविधा के लिए भविष्य में बडे़ वार्ड बनाए जाने के संबंध में भी बात की. उन्होंने कहा कि इस जगह का फिलहाल कोई उपयोग नहीं हो पा रहा है. इसके बाद उन्होंने अस्पताल परिसर में पानी की बड़ी टंकी और नवीन बोरिंग कराने की बात भी अधिकारियों से कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.