श्योपुर। जिले में गुरुवार की सुबह हथियारबंद बदमाशों ने शासकीय शिक्षक को बंधक बना लिया, वहीं पुलिस टीम की सक्रियता की वजह से करीब 7-8 घंटों के अंदर ही शिक्षक को बदमाशों के चंगुल से रिहा करा लिया गया.
- अपराधियों के हौंसले बुलंद
बदमाशों ने बीसा का पुरा सहराना के प्राथमिक स्कूल के शिक्षक पवन गुप्ता को ड्यूटी पर जाते समय सुबह करीब 10 बजे बंधक बना लिया, और अपने साथ पकड़ कर जंगल तक ले जाने में कामयाब भी हो गए. आरोपी बदमाशों ने शिक्षक पवन के साथ ना सिर्फ मारपीट की, बल्कि उससे 20 लाख रुपए फिरौती भी मांगी.
- एसपी ने जंगल में उतार दी पुलिस टीमें
बदमाश काफी हद तक इस अपहरण में कामयाबी हो गए थे, लेकिन जैसे ही मामले की सूचना एसपी संपत उपाध्याय को लगी तो उन्होंने तत्काल 3-4 थानों पुलिस की टीमें बनाकर जंगल में उतार दी और इन पुलिस टीमों ने बड़ी सक्रियता के साथ बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी, जिसका नतीजा यह हुआ कि बदमाशों को अपह्र्त शिक्षक को जंगल में छोड़ कर भागना पड़ा.
जबलपुर: रेत से भरे पांच डंपर जब्त, पुलिस को देखकर भागे बदमाश
सर्चिंग के दौरान अपहरण से मुक्त हुआ शिक्षक भी पुलिस को मिल गया, पुलिस शिक्षक से पूछताछ के बाद उसे उसके परिजनों के सुपुर्द करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, अपहरण से मुक्त हुए शिक्षक पवन गुप्ता का कहना है कि बदमाशों ने उन्हें जमकर मारपीट है और वह उनसे 20 लाख रुपये की फिरौती मांग रहे थे. वहीं श्योपुर एसपी संपत उपाध्याय का कहना है कि पुलिस टीम ने जैसे ही जंगल में सर्चिंग शुरू की, वैसे ही बदमाश शिक्षक को छोड़कर भाग गए, आरोपियों की तलाश की जा रही है, उन्हें हर हाल में गिरफ्तार किया जाएगा.