श्योपुर। जिले में कोरोना मामले इतनी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं कि अब स्थिति को संभालने में काफी परेशानी हो रही है. अधिकारियों ने अब खुद ही मोर्चा संभाल लिया है. विजयपुर में गुरूवार को SDM नीरज शर्मा फोर्स के साथ बाजार में भ्रमण करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को भीड़ नहीं लगाने और फालतू घूम रहे लोगों को समझाइश दी. SDM ने लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की.
हर रोज सड़क पर उतर रहा प्रशासनिक अमला
कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए रोज प्रशासनिक अमला सड़क पर उतर रहा है. गुरुवार को SDM नीरज शर्मा और नायब तहसीलदार के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें उतरीं. भ्रमण के दोरान जिन किराना दुकानदारों को शर्त पर दुकान खोलने की अनुमति दी गई है, वह ग्राहकों की भीड़ लगाकर दुकानदारी कर रहे थे. प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए ऐसे दुकानदारों को चेतवानी दी. इसके बाद भी अगर वह नहीं माने तो आगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इन इलाकों पर की चेकिंग
प्रशासन की टीम ने मेन बाजार, गांधी चौक, बस स्टैंड, और कई अस्पतालों का तक निरीक्षण किया. इस दौरान बेवजह घूम रहे लोगों को रोककर पूछताछ भी की गई. मास्क नहीं लगाने वाले 35 व्यक्तियों का चालान भी काटा गया.