श्योपुर। गुरुवार को श्योपुर नगरीय निकाय के 23 वार्डों में नए सिरे से आरक्षण प्रक्रिया शुरू की गई, जिसमें पिछले आरक्षण प्रक्रिया के मुकाबले नए आरक्षण के बाद कई वार्डो में बदलाव देखने को मिला है. श्योपुर नगरपालिका के 23 वार्डों में से 13 वार्डों में बदलाव हो गया है, जिसके चलते चुनाव की तैयारियों में जुटे दावेदारों के चेहरे पर मायूसी छा गई, तो वहीं नए उम्मीदवारों में खुशी की लहर है.
बता दें, 21 जनवरी को क्षेत्र आरक्षित हो गए थे, लेकिन नगरीय प्रशासन आयुक्त ने आरक्षण में त्रुटि मानते हुए पिछले दिनों कलेक्टर को पत्र लिखकर नए सिरे से आरक्षण कराने के निर्देश दिए थे. यही वजह है कि, गुरुवार को कलेक्टर राकेश श्रीवास्तव की मौजूदगी में निषाद राज भवन में आरक्षण प्रक्रिया कराई गई, जिसमें श्योपुर नगर पालिका के आधे से ज्यादा वार्डों में बदलाव हो गया है.
आरक्षित वर्ग वार्ड क्रमांक
- अनारक्षित वार्ड- 1,7,12,13,14,22,23
- अनारक्षित महिला वार्ड- 3,4,6,8,9,16
- अन्य पिछड़ा वर्ग वार्ड- 5,10,18
- अन्य पिछड़ा वर्ग महिला- 15,19,21
- अनुसूचित जाति- 11
- अनुसूचित जाति महिल- 220
- अनुसूचित जनजाति- 17