ETV Bharat / state

रणथंभौर से लापता Tigers की श्योपुर में तलाश, 2 बाघिन और 4 शावकों को ढूंढ रहा वन विभाग - एमपी में संकट में बाघ

18 सितंबर को राजस्थान के सवाईमाधौपुर की रणथम्बौर सेंचुरी से गायब हुई दो मादा बाघिन और चार शावकों के श्योपुर जिले के जंगल में होने की संभावना जताई. उन्हें ढूंढने के लिए रणथंभौर के(ranthambore tiger search in sheopur) अधिकारियों ने श्योपुर के कूनों-पालपुर अभ्यारण्य के डीएफओ पीके वर्मा को पत्र भेजा है.

ramthambore tigers search in sheopur
रणथंभौर से लापता Tigers की श्योपुर में तलाश
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 9:39 PM IST

श्योपुर। पिछले 18 सितंबर को राजस्थान के सवाईमाधौपुर की रणथम्बौर सेंचुरी से गायब हुई दो मादा बाघिन और चार शावकों के श्योपुर जिले के जंगल में होने की संभावना जताई जा रही है. जिसे लेकर रणथम्बौर सेंचुरी के अधिकारियों ने श्योपुर के कूनों-पालपुर अभ्यारण्य के (ranthambore tiger search in sheopur)डीएफओ पीके वर्मा को पत्र भेजकर लापता बाघिन और शावकों को जंगल में तलाश कराने के लिए लिखा है.

2 बाघिन और 4 शावकों को ढूंढ रहा वन विभाग, 18 सितंबर को Ranthambore से हुए थे लापता

रणथम्बौर से श्योपुर आए बाघ!

श्योपुर जिला राजस्थान बॉर्डर से सटा हुआ इलाका है.यहां से सवाईमाधौपुर की दूरी (rajasthan tiger in mp)महज 65 किलोमीटर है. इस वजह से रणथम्बौर के बाघ कई बार श्योपुर की कूनों पालपुर सेंचुरी में आ जाते हैं. इसके पीछे एक वजह यह भी है कि, श्योपुर जिले के कूनों-पालपुर अभ्यारण्य में एक भी बाघ-बाघिन नहीं है. यहां दूसरे वन्य जीव हिरण, सांभर, नीलगाय, बारहसिंहा, चीतल हजारों की संख्या में मौजूद हैं. इनके अलावा जंगली सुअर, जंगली बिल्ली, भालू, तेंदुआ, गीदड़ काफी संख्या में हैं. 350 किलोमीटर के करीब ऐरिए में फैला घना और विशाल जंगल है.(tiger state mp ) कूनों का बेहद खास वातावरण सवाईमाधौपुर की रणथम्बौर सेंचुरी के बाघों को बहुत भाता है.

बाघों की तलाश के लिए लिखा पत्र

कई बार रणथम्बौर के बाध चंबल नदी पार करके श्योपुर के कूनों पालपुर अभ्यारण्य में आकर रहने लग जाते हैं. टी-38 बाघ तो यहां कई महीनों तक रहा था. इसलिए रणथंबौर से गायब हुई 2 बाघिन और 4 शावकों के यहां आने की संभावना जताई जा रही है. (tigers in danger in mp)जिनके कराहल इलाके में पदचिरह्न होने की चर्चाएं भी हैं. हालांकि, इस तरह की पुष्टि किसी भी अधिकारी की तरफ से नहीं की गई है.

MP Corona Update: 24 घंटे में मध्य प्रदेश में 17 नए कोरोना संक्रमित, राजधानी भोपाल में सबसे ज्यादा 8 मरीज मिले

कूनों सेंचुरी के डीएफओ पीके वर्मा का कहना है कि, राजस्थान की रणथम्बौर सेंचुरी से बाघिन और शावकों के लापता होने के संबंध में पत्र आया है. उनकी श्योपुर जिले के जंगल में तलाश की जा रही है.

श्योपुर। पिछले 18 सितंबर को राजस्थान के सवाईमाधौपुर की रणथम्बौर सेंचुरी से गायब हुई दो मादा बाघिन और चार शावकों के श्योपुर जिले के जंगल में होने की संभावना जताई जा रही है. जिसे लेकर रणथम्बौर सेंचुरी के अधिकारियों ने श्योपुर के कूनों-पालपुर अभ्यारण्य के (ranthambore tiger search in sheopur)डीएफओ पीके वर्मा को पत्र भेजकर लापता बाघिन और शावकों को जंगल में तलाश कराने के लिए लिखा है.

2 बाघिन और 4 शावकों को ढूंढ रहा वन विभाग, 18 सितंबर को Ranthambore से हुए थे लापता

रणथम्बौर से श्योपुर आए बाघ!

श्योपुर जिला राजस्थान बॉर्डर से सटा हुआ इलाका है.यहां से सवाईमाधौपुर की दूरी (rajasthan tiger in mp)महज 65 किलोमीटर है. इस वजह से रणथम्बौर के बाघ कई बार श्योपुर की कूनों पालपुर सेंचुरी में आ जाते हैं. इसके पीछे एक वजह यह भी है कि, श्योपुर जिले के कूनों-पालपुर अभ्यारण्य में एक भी बाघ-बाघिन नहीं है. यहां दूसरे वन्य जीव हिरण, सांभर, नीलगाय, बारहसिंहा, चीतल हजारों की संख्या में मौजूद हैं. इनके अलावा जंगली सुअर, जंगली बिल्ली, भालू, तेंदुआ, गीदड़ काफी संख्या में हैं. 350 किलोमीटर के करीब ऐरिए में फैला घना और विशाल जंगल है.(tiger state mp ) कूनों का बेहद खास वातावरण सवाईमाधौपुर की रणथम्बौर सेंचुरी के बाघों को बहुत भाता है.

बाघों की तलाश के लिए लिखा पत्र

कई बार रणथम्बौर के बाध चंबल नदी पार करके श्योपुर के कूनों पालपुर अभ्यारण्य में आकर रहने लग जाते हैं. टी-38 बाघ तो यहां कई महीनों तक रहा था. इसलिए रणथंबौर से गायब हुई 2 बाघिन और 4 शावकों के यहां आने की संभावना जताई जा रही है. (tigers in danger in mp)जिनके कराहल इलाके में पदचिरह्न होने की चर्चाएं भी हैं. हालांकि, इस तरह की पुष्टि किसी भी अधिकारी की तरफ से नहीं की गई है.

MP Corona Update: 24 घंटे में मध्य प्रदेश में 17 नए कोरोना संक्रमित, राजधानी भोपाल में सबसे ज्यादा 8 मरीज मिले

कूनों सेंचुरी के डीएफओ पीके वर्मा का कहना है कि, राजस्थान की रणथम्बौर सेंचुरी से बाघिन और शावकों के लापता होने के संबंध में पत्र आया है. उनकी श्योपुर जिले के जंगल में तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.