श्योपुर। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का 1 साल पूरा कर लिया है. इस अवसर पर जिला भाजपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. इस दौरान पार्टी जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाट, पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय, पूर्व नपाध्यक्ष दौलत राम गुप्ता सहित अन्य भाजपाई मौजूद रहे. भाजपा जिलाध्यक्ष ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई.
भाजपा जिला अध्यक्ष ने बताया कि, मोदी सरकार में नागरिकता संशोधन कानून लागू करना, तीन तलाक बिल पारित करना, देश की सीमा पर आतंकवाद हटाना, अयोध्या राम मंदिर और काश्मीर में धारा 370 हटाने सहित कई उपलब्धियां हासिल की हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे कार्यकाल के पहले ही साल में बड़ी उपलब्धियां हाशिल की है. उन्होंने कहा कि, अभी तक कई सरकारे आईं, लेकिन कोई भी वो काम न कर सका जो मोदी जी ने करके दिखाया है. जिसमें राम मंदिर, तीन तलाक और काश्मीर में धारा 370 हटाने जैसे फैैसलें शामिल हैं.
सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले साल की समाप्ति के बाद पार्टी द्वारा हर जिले में प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियां बताई जा रही है. इसी कड़ी में जिले में भी प्रेस कांफ्रेंस की गई है. इस दौरान सभी नेताओं ने कोरोना वायरस को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा.