ETV Bharat / state

मिलावटखोरी के खिलाफ जिला प्रशासन ने चलाया अभियान, सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजे गए लैब

author img

By

Published : Aug 13, 2019, 3:21 PM IST

मिलावटखोरी रोकने के उद्देश्य से दुकानों पर खाद्य निरीक्षक कई मिष्ठान भण्डारों में मिठाईयों के सैंपल लेने पहुंचे थे, जहां खराब और दूषित मिठाई पाए गए.

दूषित सामाग्रियों को जलाया गया

श्योपुर। मिलावटी खाद्य पदार्थ को बिक्री से रोकने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत तहसीलदार अशोक गोबड़िया के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी गिरीश राजौरिया, खाद्य निरीक्षक गौरव कदम और नगर परिषद की टीम ने बाजार में बिक रहे खुले और पैकेट बंद खाद्य सामग्री के सैंपल कलेक्ट करके जांच के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मिलावटखोरी के खिलाफ जिला प्रशासन ने चलाया अभियान
इस दौरान मिठाई की दुकानों पर दूषित मिठाईयां पाई गई, जिसे तहसीलदार ने चेतावनी देकर छोड़ दिया. इसके अलावा एक अन्य स्टोर में 40 तरह के पैकेट बंद अमानक खाद्य सामग्री पाई गई. इस पर दुकानदार ने तहसीलदार के हाथ जोड़कर कहा कि, "इस तरह तो मैं बर्बाद हो जाऊंगा. आज माफ कर दो, अब कभी भी अमानक सामग्री नहीं बेचूंगा."फूड इंस्पेक्टर राजोरिया ने बताया कि अगस्त 2018 में भी कई स्टोर्स में उड़द दाल, तुअर दाल, बेसन और पान मशाला में मिलावट किए जाने का मामला सामने आया था. सभी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

श्योपुर। मिलावटी खाद्य पदार्थ को बिक्री से रोकने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत तहसीलदार अशोक गोबड़िया के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी गिरीश राजौरिया, खाद्य निरीक्षक गौरव कदम और नगर परिषद की टीम ने बाजार में बिक रहे खुले और पैकेट बंद खाद्य सामग्री के सैंपल कलेक्ट करके जांच के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मिलावटखोरी के खिलाफ जिला प्रशासन ने चलाया अभियान
इस दौरान मिठाई की दुकानों पर दूषित मिठाईयां पाई गई, जिसे तहसीलदार ने चेतावनी देकर छोड़ दिया. इसके अलावा एक अन्य स्टोर में 40 तरह के पैकेट बंद अमानक खाद्य सामग्री पाई गई. इस पर दुकानदार ने तहसीलदार के हाथ जोड़कर कहा कि, "इस तरह तो मैं बर्बाद हो जाऊंगा. आज माफ कर दो, अब कभी भी अमानक सामग्री नहीं बेचूंगा."फूड इंस्पेक्टर राजोरिया ने बताया कि अगस्त 2018 में भी कई स्टोर्स में उड़द दाल, तुअर दाल, बेसन और पान मशाला में मिलावट किए जाने का मामला सामने आया था. सभी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
Intro:Body:ब्रेकिंग न्यूज विजयपुर जिला श्योपुर

तहसीलदार से बोला दुकानदार बस करो साहब हो जाऊंगा बर्बाद

विजयपुर के मंडी मे स्थित गणेश किराना स्टोर का मालिक बोला बस करो साहब, अगर कार्रवाई की तो मैं बर्बाद हो जाऊंगा। मेरे यहां तो बहुत माल हैं, जो आपके द्वारा फिकवा दिया जाएगा। यह बात तहसीलदार अशोक गोबड़िया से एक किराना व्यवसायी ने हाथ जोड़ते हुए lकहीं। दरअसल, तहसीलदार अपनी टीम के साथ खाद्य पदार्थो में मिलावटखोरी रोकने के उद्देश्य से दुकानों पर खाद्य निरीक्षक के माध्यम से सैंपल भरने पहुंचे थे।
मिलावटी खाद्य पदार्थ को बिक्री से रोकने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को तहसीलदार गोबड़िया के साथ तीन नायब तहसीलदार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी गिरीश राजौरिया, खाद्य निरीक्षक गौरव कदम सहित नगर परिषद की टीम व आरआई, पटवारियों ने बाजार में बिक रहे खुले और पैकेट बंद खाद्य सामग्री के सैंपल भरे। इस दौरान सेमई रोड पर जय कैलादेवी मिष्ठान भण्डार पर दूषित नजर आ रही मिठाईयों को फिकवाकर मिठाईयों को खुले में नहीं रखने की चेतावनी दी। निरीक्षण के दौरान मंडी क्षेत्र में टीम को एक चार पहिया वाहन बच्चों के खाने-पीने के सामान से भरा मिला। कई सामग्री बेहद खराब और गुणवत्ताहीन दिखाई दी। तहसीलदार ने मौके पर ही खराब दिखाई दे रही खाद्य सामग्री को जलवाकर नष्ट किया। सबसे अधिक खराब दिखाई देने वाला सामान गणेश स्टोर पर मिला। यहां पर 40 तरह के पैकेटबंद खाद्य सामग्री अमानक निकली। जांच के दौरान लोगों ने बताया कि, इस दुकानदार का एक गोदाम और भी है, उसमें भी देखना चाहिए। तहसीलदार ने तलघर में बना रखे गोदाम को खोलकर दिखाने की बात पर दुकानदार ने तहसीलदार के हाथ जोड़ लिए और कहा कि, इस तरह तो मैं बर्बाद हो जाऊंगा। आज माफ कर दो, अब कभी भी अमानक सामग्री नहीं बेचुंगा।

जांच में इनके सेंपल निकले फेल
एक साल पहले खाद्य विभाग की टीम ने विजयपुर की कई किनारा दुकान से खाद्य पदार्थों के सेंपल लिए जो, जांच में फेल हो गए। फूड इंस्पेक्टर राजोरिया ने बताया कि अगस्त 2018 में मंडी स्थित आकाश किराना से लिए गए उडद दाल, गोयल ट्रेडर्स की तुअर दाल, बस स्टैण्ड स्थित चौधरी किराना का बेसन, बस स्टैण्ड के ही दीपेश किराना की तुअर दाल, प्रदीप किराना की गोल्ड मोहर पान मशाला, सुमन जनरल स्टोर की शॉस के सेंपल जांच में मिलावटी व खाने के योग्य नहीं पाए गए हैं। इन सभी पर कार्रवाई के लिए अपर कलेक्टर न्यायालय कोर्ट में प्रकरण चल रहा है।
बाईट-
अशोक गोबडिया तहसीलदार विजयपुर

पीयूष शिवहरे विजयपुर जिला श्योपुरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.