श्योपुर। डॉ.भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति को लेकर दो समुदाय में चल रहा विवाद बीती रात उस समय गहरा गया जब किसी व्यक्ति ने अम्बेडकर की प्रतिमा तोड़ दी. प्रतिमा टूटने के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई. सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंची. और मोर्चा संभाला.
मामला विजयपुर थाना क्षेत्र के मड़ा गांव का है. जहां विवाद की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के अफसर भी मौके पर पहुंच गए. जाटव और शाक्य समाज के लोगों को अफसरों ने विजयपुर के रेस्ट हाउस में बैठक की. बैठक के बाद दोनों पक्षों ने विवाद न करने का सहमति पत्र प्रशासन के अधिकारियों को सौंपा. प्रशासन ने विवादित स्थल को ग्राम पंचायत के हवाले कर दोनों समुदायों की मूर्ति स्थापित करने को कहा. प्रभारी अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय का कहना है कि बाबा साहब की प्रतिमा को लेकर कुछ दिनों से बड़ा गांव में दो समाज के लोगों के विवाद चल रहा जिसे लेकर दोनों समाज को समझाइश दी गई है. इसके साथ दोनों ही समाज की प्रतिमाओं को स्थापित किया जाएगा.
बैठक में प्रभारी एडीएम रुपेश उपाध्याय, एसडीएम विनोद सिंह, एडिशनल एसपी पीएल कुर्वे, एसडीओपी निर्भयसिंह अलावा के साथ सरपंच, जाटव और शाक्य समाज के प्रतिनिधि मौजूद थे.