श्योपुर। कोरोना वायरस से निपटने के लिए देशभर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन घोषित किए गया है. वहीं इसको लेकर जिले भर में सख्ती से पालन किया जा रहा है. वहीं विश्व व्यापी माहामारी कोरोना वायरस को लेकर विजयपुर में लॉकडाउन रहा. बेवजह बाहर आने वालों पुलिस ने कार्रवाई की.
जगह-जगह चेक प्वाइंट लगाए गए और बाहर से आने वाले लोगों को चेक किया और अस्पताल, मेडिकल रेगुलर खुले रहेंगे. वहीं सुबह 7 बजे से 11 बजे तक और शाम 4 से 7 तक दूध,सब्जी, किराना आवश्यक दुकान खुली रहेंगे. वहीं विजयपुर में पुलिस दिनभर घुमती रही और लोगों से लाउड स्पीकर के माध्यम से घर से बाहर ना निकलने की अपील करते रहे.
वहीं लोगों से एसडीएम त्रिलोचन गौड और डीएसपी सतीश साहू ने जनता से अपील की है कि वह घरों से बाहर ना निकले और अतिआवश्यक सामान लेने ही निकले उन्होंने कहा कि जागरूकता ही एक बचाव है. एसडीएम त्रिलोचन गौड़ द्वारा बताया गया कि बाहर से जो मजदूरी कर लौट रहे उनकी जांच कर उनकी निगरानी की जा रही है. बस इस बीमारी के प्रति लोगों को सावधानी बरतनी है. एक व्यक्ति जयपुर से विजयपुर आया था उसके चेकअप के लिए स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग दोनों उसे देखने के लिये घर पहुंचे.