श्योपुर। प्रशासन की सख्ती के बाद पर्यटन स्थल मोर डूंगरी, हाथी टीला सहित बंजारा डेम पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है. पिछले रविवार को मोर डूंगरी पर लोगों की भीड़ जुटने लगी थी, जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया था, जिसके बाद सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मामले को जिला प्रशासन के सामने रखा और प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए लोगों के आने पर रोक लगा दी थी.
गौरतलब है कि मोर डूंगरी शहर का प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र है. यहां बारिश के दौरान मौसम सुहावना हो जाता है और नदियां बहुत ही सुंदर रूप ले लेती हैं. यहां का नजारा आकर्षक और मनमोहक हो जाता है, इस वजह से लोग खुद को रोक नहीं पाते और यहां बारिश का लुफ्त उठाने के लिए हजारों की संख्या में पहुंचते हैं.
श्योपुर में कोरोना संक्रमण की अगर बात की जाए तो रविवार को कोरोना के नये दो मामले आए हैं. इस प्रकार श्योपुर में कोरोना के 348 हो गए हैं, जिसमें श्योपुर में अभी तक कोरोना संक्रमण से दो मरीजों की मौत हुई है. जबकि 251 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं.