श्योपुर। जिले के हॉटस्पॉट जोन हसनपुर हवेली बंजारा डैम में स्वास्थ्य और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोग दूध खरीदते हैं. यहां डेयरी से दूध देने वाला सुबह-शाम पहुंचता है. जिसके बाद लोग खाली बर्तन लेकर लॉकडाउन का पालन करते हुए लंबी कतार में लगे होते हैं.
इसी इलाके में कोरोना के चारों संक्रमित सामने आए हैं, इनमें से दो सही होकर घर पहुंच गए हैं और अस्पताल में भर्ती दो की एक-एक जांच निगेटिव आ चुकी है. 7 अप्रैल से इसी तरह बंद हसनपुर हवेली के रहवासियों ने चारों संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर राहत की सांस ली है.