ETV Bharat / state

श्योपुर में भारत बंद का असर, बाइक रैली निकाल कार्यकर्ताओं ने किया किसान कानून का विरोध

नए कृषि कानूनों के विरोध में मंगलवार को बुलाए गए भारत बंद का श्योपुर में भी असर देखा गया. जिले में किसानों के साथ कांग्रेस और BSP के कार्यकर्ताओं ने बंद के समर्थन में बाइक और पैदल रैली निकाली.

bharat bandh
भारत बंद का असर
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 5:24 PM IST

श्योपुर। भारत बंद के समर्थन में श्योपुर शहर के व्यापारियों ने मंगलवार को स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद रखीं. सुबह होते ही किसानों के साथ कांग्रेस और BSP के कार्यकर्ता बंद का समर्थन करने शहर की सड़कों पर उतर गए. उन्होंने शहर भर में पैदल और बाइक रैली निकाली. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही कृषि कानून का विरोध किया. मंगलवार को शहरभर के बाजार में मेडिकल स्टोर और फल सब्जियों के ठेले के अलावा दूसरी कोई भी दुकान नहीं खुली.

भारत बंद का असर

जबरन बंद करवाए दुकानों के शटर

प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी नेता और किसानों ने शिवपुरी रोड पर एक बीयर बार देखा. वे तुरंत वहां पहुंचे और जबरन उसके शटर बंद कराए. इसी तरह शनि मंदिर के पास संचालित ऑयल मिल को भी बंद कराया. केंद्र सरकार और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभी लोग बाइक रैली निकालकर वहां से चले गए.

पढ़ें-किसान बिल के विरोध में फैक्ट्री कर्मचारी हुए लामबंद, भोजन का बहिष्कार कर दिया धरना

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायक बाबू जांडेल और जिला अध्यक्ष अतुल चौहान अलग-अलग रैली निकालकर विरोध करते हुए दिखाई दिए. इसके बाद कांग्रेस में गुटबाजी एक बार फिर से सड़कों पर देखने को मिली, जो दिन भर शहर भर में चर्चा का विषय बनी रही.

सुरक्षा के किए गए इंतजाम

सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए शहर भर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. जय स्तंभ के पास फायर ब्रिगेड भी घूम रही है. इसके अलावा कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव और SP संपत उपाध्याय प्रशासनिक और पुलिस अमले के साथ गाड़ियों में बैठकर शहर भर में घूम रहे हैं और नजर बनाए रखे हुए हैं.

पढ़ें-केंद्रीय मंत्री के बंगले का घेराव कर रहे आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस दौरान विधायक बाबू चंदेल का कहना है कि केंद्र सरकार ने जो नए कृषि कानून लागू किए हैं, उसका किसान पूरी तरह विरोध कर रहे हैं. हम किसानों के समर्थन में हैं. यही वजह है कि आज श्योपुर पूरा बंद है. वही किसानों का कहना है कि सरकार ने जो काला कानून लागू किया है, उसका पूरी तरह हम विरोध करते हैं.

श्योपुर। भारत बंद के समर्थन में श्योपुर शहर के व्यापारियों ने मंगलवार को स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद रखीं. सुबह होते ही किसानों के साथ कांग्रेस और BSP के कार्यकर्ता बंद का समर्थन करने शहर की सड़कों पर उतर गए. उन्होंने शहर भर में पैदल और बाइक रैली निकाली. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही कृषि कानून का विरोध किया. मंगलवार को शहरभर के बाजार में मेडिकल स्टोर और फल सब्जियों के ठेले के अलावा दूसरी कोई भी दुकान नहीं खुली.

भारत बंद का असर

जबरन बंद करवाए दुकानों के शटर

प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी नेता और किसानों ने शिवपुरी रोड पर एक बीयर बार देखा. वे तुरंत वहां पहुंचे और जबरन उसके शटर बंद कराए. इसी तरह शनि मंदिर के पास संचालित ऑयल मिल को भी बंद कराया. केंद्र सरकार और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभी लोग बाइक रैली निकालकर वहां से चले गए.

पढ़ें-किसान बिल के विरोध में फैक्ट्री कर्मचारी हुए लामबंद, भोजन का बहिष्कार कर दिया धरना

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायक बाबू जांडेल और जिला अध्यक्ष अतुल चौहान अलग-अलग रैली निकालकर विरोध करते हुए दिखाई दिए. इसके बाद कांग्रेस में गुटबाजी एक बार फिर से सड़कों पर देखने को मिली, जो दिन भर शहर भर में चर्चा का विषय बनी रही.

सुरक्षा के किए गए इंतजाम

सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए शहर भर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. जय स्तंभ के पास फायर ब्रिगेड भी घूम रही है. इसके अलावा कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव और SP संपत उपाध्याय प्रशासनिक और पुलिस अमले के साथ गाड़ियों में बैठकर शहर भर में घूम रहे हैं और नजर बनाए रखे हुए हैं.

पढ़ें-केंद्रीय मंत्री के बंगले का घेराव कर रहे आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस दौरान विधायक बाबू चंदेल का कहना है कि केंद्र सरकार ने जो नए कृषि कानून लागू किए हैं, उसका किसान पूरी तरह विरोध कर रहे हैं. हम किसानों के समर्थन में हैं. यही वजह है कि आज श्योपुर पूरा बंद है. वही किसानों का कहना है कि सरकार ने जो काला कानून लागू किया है, उसका पूरी तरह हम विरोध करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.