ETV Bharat / state

वेंटिलेटर पर स्वास्थ सेवाएं, डॉक्टर चला रहे अपना क्लीनिक, अस्पताल में मरीज कर रहे इंतजार - डॉक्टर चला रहे अपना क्लीनिक

श्योपुर जिला अस्पताल की सेवाएं बदहाल हो चुकी है, जिला अस्पताल में डॉक्टर समय से नहीं पहुंचते हैं, मरीजों का कहना है कि डॉक्टर खुद का क्लीनिक चला रहे हैं, इसलिए समय पर अस्पताल नहीं पहुंचते हैं. जिससे घंटों इतजार के बाद मरीजों को बिना इलाज कराए वापस लौटना पड़ता है.

No doctor in Sheopur District Hospital
श्योपुर जिला अस्पताल में नहीं डॉक्टर
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 12:25 PM IST

Updated : Dec 1, 2020, 2:21 PM IST

श्योपुर। जिला अस्पताल में डॉक्टरों की समय पर नहीं पहुंच रहे हैं, जिससे मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, मरीजों का कहना है कि जिला अस्पताल में ऐसी स्थिति लंबे समय से बनी हुई है. लेकिन कोई ध्यान नहीं देता है.

श्योपुर जिला अस्पताल में नहीं डॉक्टर

जिला अस्पताल में मरीजों को इलाज नहीं मिलने की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों से आए मरीज घंटों इंतजार कर बिना इलाज कराए वापस लौट जाते हैं. हालात ऐसे हैं कि कई मरीज तो गंभीर अवस्था में आते हैं उन्हें तुरंत उपचार के लिए इमरजेंसी वार्ड में भी कोई डॉक्टर नहीं मिलता है. जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर अधिकतर प्राइवेट फीस लेकर अपने क्लीनिक चलाने में जुटे हुए हैं. इस कारण से वह अपनी ड्यूटी के लिए जिला अस्पताल में समय ठीक से नहीं दे पाए रहे हैं. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं में सुधार करने के लिए जिम्मेदार कोई कदम नहीं उठा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:- मासूमों की कब्रगाह बना शहडोल जिला चिकित्सालय, 3 दिन में 8 बच्चों की मौत

जिला अस्पताल में उपचार के लिए आए मरीजों का कहना है कि सुबह से ही उपचार के लिए खड़े हैं. लेकिन अभी तक कोई डॉक्टर नहीं आया है. कई मरीज तो डॉक्टरों के इंतजार में बगैर उपचार कराए ही वापस लौट गए. वहीं डॉ बीएल यादव का कहना है कि इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर धाकड़ की ड्यूटी लगी है. शायद वो राउंड पर गए होंगे, क्योंकि हमारे अस्पताल में 3 वार्ड हैं, जिनमें राउंड पर भी जाना पड़ता है. लेकिन हकीकत तो यह है, कि जिला अस्पताल में घंटों बीत जाने के बाद भी मरीजों को उपचार नहीं मिल रहा है.

श्योपुर। जिला अस्पताल में डॉक्टरों की समय पर नहीं पहुंच रहे हैं, जिससे मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, मरीजों का कहना है कि जिला अस्पताल में ऐसी स्थिति लंबे समय से बनी हुई है. लेकिन कोई ध्यान नहीं देता है.

श्योपुर जिला अस्पताल में नहीं डॉक्टर

जिला अस्पताल में मरीजों को इलाज नहीं मिलने की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों से आए मरीज घंटों इंतजार कर बिना इलाज कराए वापस लौट जाते हैं. हालात ऐसे हैं कि कई मरीज तो गंभीर अवस्था में आते हैं उन्हें तुरंत उपचार के लिए इमरजेंसी वार्ड में भी कोई डॉक्टर नहीं मिलता है. जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर अधिकतर प्राइवेट फीस लेकर अपने क्लीनिक चलाने में जुटे हुए हैं. इस कारण से वह अपनी ड्यूटी के लिए जिला अस्पताल में समय ठीक से नहीं दे पाए रहे हैं. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं में सुधार करने के लिए जिम्मेदार कोई कदम नहीं उठा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:- मासूमों की कब्रगाह बना शहडोल जिला चिकित्सालय, 3 दिन में 8 बच्चों की मौत

जिला अस्पताल में उपचार के लिए आए मरीजों का कहना है कि सुबह से ही उपचार के लिए खड़े हैं. लेकिन अभी तक कोई डॉक्टर नहीं आया है. कई मरीज तो डॉक्टरों के इंतजार में बगैर उपचार कराए ही वापस लौट गए. वहीं डॉ बीएल यादव का कहना है कि इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर धाकड़ की ड्यूटी लगी है. शायद वो राउंड पर गए होंगे, क्योंकि हमारे अस्पताल में 3 वार्ड हैं, जिनमें राउंड पर भी जाना पड़ता है. लेकिन हकीकत तो यह है, कि जिला अस्पताल में घंटों बीत जाने के बाद भी मरीजों को उपचार नहीं मिल रहा है.

Last Updated : Dec 1, 2020, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.