श्योपुर। कोतवाली पुलिस ने हत्या के एक मामले में फरार चल रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों पर पुलिस ने दो-दो हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. एसपी संपत उपाध्याय के निर्देशन पर पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ का अभियान चलाया है, इसी के तहत कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने दो- दो हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनके खिलाफ हत्या जैसे संगीन मुकदमे दर्ज हैं.
दरअसल, 4 महीने पहले आरोपियों पर एक किसान की हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था, तब से ही आरोपी फरार चल रहे थे. पुलिस ने बताया कि, आरोपी क्रेशर कॉलोनी में रहने वाले एक युवक की पत्नी को मोबाइल पर मैसेज भेजता था. इसे लेकर युवक ने जब विरोध किया, तो धर्मवीर ने अपने एक साथी के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया, जिसमें सुग्रीव गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. कोतवाली पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी. जिसमें पुलिस को सफलता हाथ लगी है.
श्योपुर: हत्या के मामले में फरार दो इनामी बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे - Reward crooks arrested
श्योपुर जिले में कोतवाली पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों पर दो- दो हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था.
श्योपुर। कोतवाली पुलिस ने हत्या के एक मामले में फरार चल रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों पर पुलिस ने दो-दो हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. एसपी संपत उपाध्याय के निर्देशन पर पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ का अभियान चलाया है, इसी के तहत कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने दो- दो हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनके खिलाफ हत्या जैसे संगीन मुकदमे दर्ज हैं.
दरअसल, 4 महीने पहले आरोपियों पर एक किसान की हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था, तब से ही आरोपी फरार चल रहे थे. पुलिस ने बताया कि, आरोपी क्रेशर कॉलोनी में रहने वाले एक युवक की पत्नी को मोबाइल पर मैसेज भेजता था. इसे लेकर युवक ने जब विरोध किया, तो धर्मवीर ने अपने एक साथी के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया, जिसमें सुग्रीव गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. कोतवाली पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी. जिसमें पुलिस को सफलता हाथ लगी है.