ETV Bharat / state

MP Sheopur : गरीबों के लिए बंटने आए राशन की कालाबाजारी करते तीन लोग गिरफ्तार, अनाज भी जब्त - गरीबों के राशन की कालाबाजारी

श्योपुर जिले में पुलिस ने गरीबों के लिए आए राशन को ट्रक में भरकर कालाबाजारी करने के लिए ले जा रहे तीन राशन माफिया को गिरफ्तार किया है. कंट्रोल के गेहूं और चावल के बोरों से भरा हुआ ट्रक भी जब्त किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से राशन माफिया में हड़कंप मच गया है. मामला ओछापुरा थाना इलाके का है. (Blackmailing of ration) (Three people arrested) (Food grains also seized)

Black mailing of ration
राशन की कालाबाजारी करते तीन लोग गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 3:42 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 3:13 PM IST

श्योपुर। बुधवार सुबह रघुनाथपुर इलाके की कंट्रोल के गेहूं और चावल से भरे बोरों को ट्रक में भरकर बजरंग ट्रेडर्स का संचालक माखन गुप्ता, ट्रक ड्राइवर शाहरुख और सहायक हैदर अली रघुनाथपुर से भरकर मुरैना के लिए ले जा रहे थे. इसकी सूचना मुखबिर द्वारा एसपी आलोक कुमार सिंह को फोन पर दी गई. एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ओछापुरा पुलिस थाने की टीम बनाकर कार्रवाई के लिए भेजा.

MP Free Ration Distribution गरीबों के निवाले पर डाका, चावल के कट्टों से भरा कंटेनर राजस्थान में जब्त, MP से ले गए थे बेचने

ट्रक ड्राइवर व सहायक गिरफ्तार : पुलिस ने ओछापुरा थाना इलाके से गुजर रहे राशन से भरे ट्रक को रोककर पूछताछ की तो ट्रक ड्राइवर और सहायक के पसीने छूट गए. वह कोई भी कागज पुलिस को नहीं दिखा सके. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. माल मुरैना में किसके यहां जा रहा था, यह पड़ताल भी पुलिस कर रही है. एसपी आलोक कुमार सिंह का कहना है कि राशन की कालाबाजारी होने की सूचना मिली थी. इस पर टीम गठित करके कार्रवाई के लिए मौके पर भिजवाई . तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. (Black mailing of ration) (Three people arrested) (Food grains also seized)

श्योपुर। बुधवार सुबह रघुनाथपुर इलाके की कंट्रोल के गेहूं और चावल से भरे बोरों को ट्रक में भरकर बजरंग ट्रेडर्स का संचालक माखन गुप्ता, ट्रक ड्राइवर शाहरुख और सहायक हैदर अली रघुनाथपुर से भरकर मुरैना के लिए ले जा रहे थे. इसकी सूचना मुखबिर द्वारा एसपी आलोक कुमार सिंह को फोन पर दी गई. एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ओछापुरा पुलिस थाने की टीम बनाकर कार्रवाई के लिए भेजा.

MP Free Ration Distribution गरीबों के निवाले पर डाका, चावल के कट्टों से भरा कंटेनर राजस्थान में जब्त, MP से ले गए थे बेचने

ट्रक ड्राइवर व सहायक गिरफ्तार : पुलिस ने ओछापुरा थाना इलाके से गुजर रहे राशन से भरे ट्रक को रोककर पूछताछ की तो ट्रक ड्राइवर और सहायक के पसीने छूट गए. वह कोई भी कागज पुलिस को नहीं दिखा सके. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. माल मुरैना में किसके यहां जा रहा था, यह पड़ताल भी पुलिस कर रही है. एसपी आलोक कुमार सिंह का कहना है कि राशन की कालाबाजारी होने की सूचना मिली थी. इस पर टीम गठित करके कार्रवाई के लिए मौके पर भिजवाई . तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. (Black mailing of ration) (Three people arrested) (Food grains also seized)

Last Updated : Oct 28, 2022, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.