श्योपुर। बुधवार सुबह रघुनाथपुर इलाके की कंट्रोल के गेहूं और चावल से भरे बोरों को ट्रक में भरकर बजरंग ट्रेडर्स का संचालक माखन गुप्ता, ट्रक ड्राइवर शाहरुख और सहायक हैदर अली रघुनाथपुर से भरकर मुरैना के लिए ले जा रहे थे. इसकी सूचना मुखबिर द्वारा एसपी आलोक कुमार सिंह को फोन पर दी गई. एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ओछापुरा पुलिस थाने की टीम बनाकर कार्रवाई के लिए भेजा.
ट्रक ड्राइवर व सहायक गिरफ्तार : पुलिस ने ओछापुरा थाना इलाके से गुजर रहे राशन से भरे ट्रक को रोककर पूछताछ की तो ट्रक ड्राइवर और सहायक के पसीने छूट गए. वह कोई भी कागज पुलिस को नहीं दिखा सके. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. माल मुरैना में किसके यहां जा रहा था, यह पड़ताल भी पुलिस कर रही है. एसपी आलोक कुमार सिंह का कहना है कि राशन की कालाबाजारी होने की सूचना मिली थी. इस पर टीम गठित करके कार्रवाई के लिए मौके पर भिजवाई . तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. (Black mailing of ration) (Three people arrested) (Food grains also seized)