ETV Bharat / state

MP Heavy Rain: लगातार बारिश से ऊफान पर नदी-नाले, जान जोखिम में डालकर यात्री पार कर रहे हैं पुल

एमपी में झमाझम बारिश की वजह से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार बारिश होने से श्योपुर में नदी-नालों का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है. यहां बड़ी संख्या में वाहनों की कतार लगी हुई है. (MP River bridge overflow Water) जान की परवाह ना करते हुए यात्री घुटने से ऊपर पानी होने के बाद भी पुल पार करते नजर आ रहे हैं. (MP Heavy Rain) (MP Weather Update) (Sheopur Weather Report )

MP Heavy Rain
श्योपुर झमाझम बारिश
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 2:16 PM IST

श्योपुर। मूसलाधार बारिश के चलते विजयपुर इलाके के 3 नालों में भारी उफान है. देखते ही देखते टेंटरा को मोहना से जोड़ने वाले 3 पुल पानी में डूब गए. 4 घंटे बाद भी नदी-नालों का जलस्तर कम नहीं हुआ. इस वजह से नालों के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं. यात्रियों की भारी भीड़ जमा है, लेकिन कुछ वाहन चालक और यात्री जान को जोखिम में डालकर लापरवाही पूर्वक पुल को पार करते दिखे.

यात्रियों की भारी भीड़: कोटा बैराज के 11 गेट खोले जाने से चंबल नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ने लगा है. पार्वती नदी भी अपने रौद्र रूप में पहुंच गई है. फिलहाल राहत मिलने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. क्योंकि, बारिश का दौर अभी भी जारी है. विजयपुर क्षेत्र के बैर का पटपडा, डाबीपुरा और चंदेली गांवों के पास के नालों ने टेंटरा मोहना मार्ग बंद कर दिया है. मौके पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें हैं. यात्रियों की भारी भीड़ जमा है.

झमाझम बारिश से ऊफान पर नदी-नाले

Heavy Rain in MP: बारिश में डूबी बस्तियों की दर्द भरी कहानी, ना रहने के लिए घर बचा ना ही गृहस्थी का कोई सामान

लोगों के बाढ़ का भय: आपको बता दें कि, पिछले 24 घंटे से जिले भर में बारिश का दौर जारी है. छोटे बड़े नाले से लेकर नदियां भी उफान पर पहुंच चुकी हैं. शहर से सटा हुआ बंजारा डैम भी ओवरफ्लो हो गया है. (MP River bridge overflow Water) ऐसी स्थिति में अगर बारिश का दौर जल्द नहीं थमा, तो नदी नालों का पानी शहर की निचली बस्तियों और वार्डों तक पहुंच जाएगा. इस बात को लेकर शहर के लोगों में डर है, क्योंकि पिछले साल इनकी आंखों ने बाढ़ का भयावह मंजर देखा है. (MP Heavy Rain) (MP Weather Update) (sheopur Weather Report )

श्योपुर। मूसलाधार बारिश के चलते विजयपुर इलाके के 3 नालों में भारी उफान है. देखते ही देखते टेंटरा को मोहना से जोड़ने वाले 3 पुल पानी में डूब गए. 4 घंटे बाद भी नदी-नालों का जलस्तर कम नहीं हुआ. इस वजह से नालों के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं. यात्रियों की भारी भीड़ जमा है, लेकिन कुछ वाहन चालक और यात्री जान को जोखिम में डालकर लापरवाही पूर्वक पुल को पार करते दिखे.

यात्रियों की भारी भीड़: कोटा बैराज के 11 गेट खोले जाने से चंबल नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ने लगा है. पार्वती नदी भी अपने रौद्र रूप में पहुंच गई है. फिलहाल राहत मिलने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. क्योंकि, बारिश का दौर अभी भी जारी है. विजयपुर क्षेत्र के बैर का पटपडा, डाबीपुरा और चंदेली गांवों के पास के नालों ने टेंटरा मोहना मार्ग बंद कर दिया है. मौके पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें हैं. यात्रियों की भारी भीड़ जमा है.

झमाझम बारिश से ऊफान पर नदी-नाले

Heavy Rain in MP: बारिश में डूबी बस्तियों की दर्द भरी कहानी, ना रहने के लिए घर बचा ना ही गृहस्थी का कोई सामान

लोगों के बाढ़ का भय: आपको बता दें कि, पिछले 24 घंटे से जिले भर में बारिश का दौर जारी है. छोटे बड़े नाले से लेकर नदियां भी उफान पर पहुंच चुकी हैं. शहर से सटा हुआ बंजारा डैम भी ओवरफ्लो हो गया है. (MP River bridge overflow Water) ऐसी स्थिति में अगर बारिश का दौर जल्द नहीं थमा, तो नदी नालों का पानी शहर की निचली बस्तियों और वार्डों तक पहुंच जाएगा. इस बात को लेकर शहर के लोगों में डर है, क्योंकि पिछले साल इनकी आंखों ने बाढ़ का भयावह मंजर देखा है. (MP Heavy Rain) (MP Weather Update) (sheopur Weather Report )

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.