श्योपुर। अपने दोस्त को साथ लेकर गांव के पास जंगल में घूमने पहुंची एक नाबालिग किशोरी के साथ 3 आरोपियों द्वारा दुष्कर्म किए जाने की घटना सामने आई है. पीड़िता की शिकायत पर देहात थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं के में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.(Gang rape with minor in sheopur)
क्या है मामला
घटना देहात थाना क्षेत्र से है, जहां बीते रोज एक नाबालिग युवती अपने दोस्त के साथ शहर से सटे हुए रामपुरा डांग गांव के पास स्कूटी से जंगल में घूमने गई थी. इसी दौरान तीन आरोपियों ने युवती को रास्ते में उन्हें रोक लिया, और युवती और उसके दोस्त के साथ मारपीट कर दी. इसके बाद आरोपियों ने युवती के दोस्त को डरा धमकाकर दूसरी ओर कर दिया और फिर तीनों आरोपियों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं, आरोपियों ने युवती और उसके दोस्त को धमकाकर वहां से भगा दिया.
Rape Case in Jaipur: विदेशी महिला के साथ मसाज के नाम पर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
मामले में बाद पीड़िता की शिकायत पर देहात थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है. एसडीओपी राम तिलक मालवीय का कहना है कि, नाबालिक किशोरी ने शिकायत दर्ज कराई है कि, जंगल में दोस्त के साथ घूमने गई थी तभी तीन आरोपियों ने उसके साथ दरिंदगी कर की. उन्होंने बताया कि, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.