श्योपुर। कोरोना महामारी के चलते शहर के कई अलग-अलग जगहों पर चेकिंग प्वाइंट बनाकर बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों पर कार्रवाई की गई. इससे पहले लोगों को मास्क लगाने को लेकर सूचना दी गई थी कि अगर कोई बिना मास्क या मुंह पर बिना कुछ लगाए मिलता है तो उस पर 100 रूपये के जुर्माने के साथ कार्रवाई की जाएगी.
इसी कड़ी में आज नगर के कई चेकिंग प्वाइंटों पर इनमें अस्पताल के पास, बस स्टैंड चेकिंग प्वाइंट, तहसील के पास करीब 150 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिसमें करीब 15 हजार का जुर्माना वसूला गया है. और लोगों को हिदायत दी गई है कि घर से मास्क या फिर कोई और कपड़ा मुंह पर लगाकर निकले.