श्योपुर। राजस्थान के प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर पर दर्शन करने के नाम पर अपने समर्थकों के साथ हर साल की तरह इस बार भी पैदल यात्रा लेकर रवाना हुए श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में विधायक जंडेल के करीबी समर्थक महिला डांसर के साथ अश्लील डांस कर रहे हैं और विधायक बाबू जंडेल नोट उड़ाते नजर आ रहे हैं. धार्मिक यात्रा में इस तरह की अश्लीलता को लेकर अब सवाल उठ रहे हैं. वहीं आम लोग भी इस अश्लीलता को लेकर विधायक पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
चार दिन पहले गई थी खाटू श्याम यात्रा
मामला हाल ही में 22 मार्च को कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल की अगुवाई में श्योपुर से प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर के लिए रवाना हुई पैदल यात्रा का है. विधायक जंडेल हर साल की तरह इस बार भी अपने समर्थकों के साथ श्योपुर से रवाना हुए थे. यात्रा धार्मिक थी फिर भी रास्ते में राजस्थान के इलाके में रात्रि विश्राम के दौरान मनोरंजन के लिए विधायक और उनके समर्थकों ने अश्लील डांस पार्टी बुला ली, जिसमें महिला डांसर से न सिर्फ अश्लील डांस कराया गया बल्कि विधायक के साथियों ने डांसर के साथ ठुमके भी लगाए. इस दौरान विधायक ने डांसर पर जमकर नोट भी उड़ाए.
डांस का वीडियो हुआ वायरल
वीडियो वायरल होने के बाद लोग न सिर्फ विधायक को कोस रहे हैं बल्कि उनसे सवाल भी पूछ रहे हैं कि यह धार्मिक यात्रा है या फिर अश्लील डांस का आनंद लेने का प्रोपोगेंड़ा. इस मामले को लेकर भाजपा नेता कांग्रेस विधायक पर क्षेत्र के युवाओं को बिगाड़ने और भगवान की धार्मिक यात्रा के नाम पर रास्ते में अपनी अश्लील जरूरतों को पूरा करने के आरोप लगा रही है. वहीं विधायक जंडेल मीडिया के सवालों से बचते हुए नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः बीजेपी नेता के कार्यक्रम में अश्लील डांस, भाजपा ने बताई कांग्रेस की साजिश
वरिष्ठ भाजपा नेता ब्रजराज सिंह चौहान ने विधायक की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमारे विधायक मस्त मौला आदमी हैं. उनका शुरू से ही इसी तरह का चरित्र रहा है. मैंने भी देखा है. अभी एक वीडियो में विधायक के साथी महिलाओं के साथ अश्लील नृत्य कर रहे हैं और विधायक उन पर पैसे उड़ा रहे हैं.