ETV Bharat / state

प्रवासी पक्षियों ने चंबल किनारे दी दस्तक, मनमोहक हुआ वातावरण - प्रकृति प्रेमी

इन दिनों चंबल नदी के किनारे प्रवासी पक्षी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. रामेश्वर घाट पर चंबल और पार्वती नदियों के किनारों पर प्रवासीय पक्षियों के आने से यहां का वातावरण और भी सुंदर हो गया है.

प्रवासी पक्षियों पहुंचे चंबल किनारे
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 11:23 PM IST

Updated : Nov 15, 2019, 12:03 AM IST

श्योपुर। सर्दियां आते ही चंबल नदी के किनारे प्रवासी पक्षियों का आने का सिलसिला शुरु हो गया है. प्रवासीय पक्षियों के यहां आने से चंबल की सुंदरता और भी बढ़ गई है. जिले के रामेश्वर घाट पर चंबल और पार्वती नदियों के किनारों पर सबसे ज्यादा तादात में विदेशी पक्षी पहुंचते हैं. जिनमें देशी- पक्षियों के साथ ही कई विदेशी प्रवासी पक्षी भी शामिल है. फिलहाल आने वाले प्रवासी पक्षियों की संख्या शुरुआती दौर में है. लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक अब जैसे-जैसे सर्दी बढ़ेगी, वैसे वैसे इनकी संख्या में इजाफा होने लगेगा.

प्रवासी पक्षियों पहुंचे चंबल किनारे

प्रवासीय पक्षियों के यहां आने की वजह से स्कूलों के छात्र- छात्राओं के अलावा प्रकृति प्रेमी भी काफी उत्साह है. सभी चंबल किनारे इन प्रवासी पक्षियों का दीदार करने के लिए पहुंच रहे हैं. प्रकृति प्रेमियों का कहना है कि, प्रवासी पक्षियों के आने से यहां का वातावरण और भी सुंदर हो गया है. खास बात यह है कि चिड़िया घर में रुपये खर्च करने के बाद भी जो पक्षी देखने तक को नहीं मिलते. वो इन दिनों चंबल किनारे पहुंच गये हैं, जिन्हें लोग बिना कोई शुल्क दिए देख सकते हैं.

अन्य प्रकृति प्रेमी का कहना है कि हर साल की तरह इस साल भी सरहद पार से आये इन प्रवासी पक्षियों ने चंबल किनारे का वातावरण और भी मनमोहक बना दिया है. इस पक्षियों में इंडियन स्कीमर,वारह डगडीडड,सुरखाव,पिंटेर,फ्लेमिंग जैसे पक्षी अन्य देशों से यहां पहुंच चुके हैं.

श्योपुर। सर्दियां आते ही चंबल नदी के किनारे प्रवासी पक्षियों का आने का सिलसिला शुरु हो गया है. प्रवासीय पक्षियों के यहां आने से चंबल की सुंदरता और भी बढ़ गई है. जिले के रामेश्वर घाट पर चंबल और पार्वती नदियों के किनारों पर सबसे ज्यादा तादात में विदेशी पक्षी पहुंचते हैं. जिनमें देशी- पक्षियों के साथ ही कई विदेशी प्रवासी पक्षी भी शामिल है. फिलहाल आने वाले प्रवासी पक्षियों की संख्या शुरुआती दौर में है. लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक अब जैसे-जैसे सर्दी बढ़ेगी, वैसे वैसे इनकी संख्या में इजाफा होने लगेगा.

प्रवासी पक्षियों पहुंचे चंबल किनारे

प्रवासीय पक्षियों के यहां आने की वजह से स्कूलों के छात्र- छात्राओं के अलावा प्रकृति प्रेमी भी काफी उत्साह है. सभी चंबल किनारे इन प्रवासी पक्षियों का दीदार करने के लिए पहुंच रहे हैं. प्रकृति प्रेमियों का कहना है कि, प्रवासी पक्षियों के आने से यहां का वातावरण और भी सुंदर हो गया है. खास बात यह है कि चिड़िया घर में रुपये खर्च करने के बाद भी जो पक्षी देखने तक को नहीं मिलते. वो इन दिनों चंबल किनारे पहुंच गये हैं, जिन्हें लोग बिना कोई शुल्क दिए देख सकते हैं.

अन्य प्रकृति प्रेमी का कहना है कि हर साल की तरह इस साल भी सरहद पार से आये इन प्रवासी पक्षियों ने चंबल किनारे का वातावरण और भी मनमोहक बना दिया है. इस पक्षियों में इंडियन स्कीमर,वारह डगडीडड,सुरखाव,पिंटेर,फ्लेमिंग जैसे पक्षी अन्य देशों से यहां पहुंच चुके हैं.

Intro:ऐंकर
श्योपुर-खुबसूरत पक्षियों को देखना कौन पसंद नही करता, इन्हे देखने श्योपुर के चंबल किनारे लोगो का जमावडा लगना शुरु होगया है पक्षियों के लिये ना कोई सरहद होता है और ना कोई सीमा ये मौसम के अनुसार यह अपना घर और डगर दौनो बदल देते है,लेकिन ये जहां भी जाते है लोग इन्हे देखने खींचे चले आते है देखिये ये रिपोर्ट.... Body:वीओ-1
पंक्षी,नदियां,पवन के झौंके कोई सरहद इन्हे ना रोके इस गाने से मिला जुला नजारा इन दिनो चंबल नदी के किनारों पर देखने को मिल रहा है क्योंकि सर्दियां शुरु होते ही हर साल की तरह इस साल भी प्रवासीय पक्षियों ने दूसरे पडौसी देशो से यहां आना शुरु कर दिया है। प्रवासीय पक्षियों के यहां आने से चंबल की सुंदरता तो बढी ही है साथ ही यहां का बातावरण भी काफी आकर्षित और मनमोहक हो गया है क्योंकि अव यहां पक्षियों की चहल पहल ने चंबल के बातावरण को और भी सुंदर बना दिया है इसी वजह से चंबल के इस मनमोहक वातावरण का लुफ्त उठाने यहां जिले भर से लोग पहुंचने लगे है प्रवासीय पक्षी खास तौर पर जिले के रामेश्वर घाट पर चंबल और पार्वती नदियों के किनारों पर सबसे ज्यादा तादात में पहुंचते है जिनमें इंडियन स्कीमर,वारह डगडीडड,सुरखाव,पिंटेर,फ्लेमिंग गो, जो चार सायवेरिया जैसे अन्य देशो से यहां पहुंच चुके है। जिन्हे देखने के लिए पृकृति प्रेमी पहुंच रहे है। Conclusion:वीओ-2
प्रवासीय पक्षियों के यहां पहुंचने की वजह से स्कूलो के छात्र छात्राओं के अलावा प्रक्रति प्रेमियों में काफी उत्साह है वह चंबल किनारे चहल पहल करते इन पक्षियों को देखने चंबल किनारे पहुंचने लगे है प्रक्रति प्रेमियों का कहना है कि प्रवासीय पक्षियों के आने से यहां का बातावरण और भी सुंदर होगया है खास बात यह है कि चिडिया घर में रुपये खर्च करने के बाद भी जो पक्षी देखने तक को नही मिलते वह इन दिनो चंबल किनारे पहुंच गये है जिन्हे लोग बिना कोई शुल्क चुकाऐ देख सकते है........
वीओ-3
हर साल की तरह इस साल भी सरहद पार से आये इन प्रवासीय पक्षियों ने चंबल किनारे के बातावरण को और भी अधिक मनमोहक बना दिया है अगर आप भी प्रवासीय पक्षियों को देखने का मन बना रहे हो तो देर मत कीजिये क्योंकि ये पंक्षी है जिनका कोई घर होता है और ना डगर......
बाईट 1 इंसाफ कुर्रेसी पक्षी प्रेमी
बाइट 2कैलाश पाराशर प्रकृति प्रेमी
Last Updated : Nov 15, 2019, 12:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.