श्योपुर। जिले के किसान कई दिनों से टिड्डी दल के हमले को लेकर आशंकित थे. आखिरकार गुरुवार को टिड्डी दल ने विजयपुर क्षेत्र में हमला कर दिया, जिससे किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. इसके साथ ही छायादार पेड़ों को भी टिड्डियों ने बर्बाद कर दिया है.
टिड्डी दल ने शाम को लगभग 5 बजे अचानक क्षेत्र में हमला कर दिया. वहीं लगभग एक घंटे बाद बारिश के कारण वो श्योपुर जिले की ओर चले गए. इस एक घंटे में टिड्डी दल ने खेत में खड़ी बाजरा की फसल को को बर्बाद कर दिया, साथ ही छायादार पेड़ जैसे नीम, पीपल सहित घरों के बाहर लगे पौधों को नुकसान पहुंचाया.
टिड्डियों के आतंक से किसान परेशान होते रहे. थाली बजाकर, पटाखे फोड़कर और धुआं करके टिड्डी दल के झुंड को भगाने का काफी प्रयास किया गया. लेकिन किसी तरह का कोई लाभ नहीं हुआ. वहीं प्रशासन ने भी किसानों की किसी तरह की मदद नहीं की, जिससे किसान आक्रोश में हैं. उन्होंने फसल का सर्वे कर मुआवजा देने की मांग की है.