श्योपुर। लॉकडाउन की अवधि पूरी होने के लिए अब तीन दिन बचे हैं. देशव्यापी लॉकडाउन आगे बढ़ेगा या नहीं इसको लेकर केंद्र सरकार ने कोई घोषण नहीं की हैं. लेकिन जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए श्योपुर में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने की पूरी तैयारी कर ली है.
सिर्फ चयनित की गई किराना दुकानें ही खुलेंगी लेकिन इनमें खरीदी करने जाने की परमिशन लोगों को नहीं दी जाएगी. ऑनलाइन शॉपिंग की तरह ही कॉल कर इन दुकानों पर ऑर्डर देने पर राशन-दूध घर पर ही कैश ऑन डिलीवरी कर दी जाएगी. वहीं सब्जी के ठेले प्रत्येक वॉर्ड में लगाए जायेंगे. दूध विक्रेता घर जाकर दूध देंगे. यह सख्ती जिले में कोरोना महामारी की एंट्री के बाद संक्रमण बढ़ने के खतरे को देखते हुए की जा रही है .
वहीं जिले के विजयपुर कस्बे के लिए एसडीएम त्रिलोचन गौड़ ने ऐसे आदेश जारी कर दिए हैं, जिनमें 30 अप्रैल तक राशन, किराना व दूध की सप्लाई घरों पर ही होगी. विजयपुर में 10 किराना व्यापारियों को जिम्मा दिया गया है और इन सभी के मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए गए हैं. वहीं नोडल अधिकारी भी बनाया गया है. नोडल अधिकारियों के फोन नंबर पर भी लोग जरूरत का सामान नोट करा सकते हैं.
किराना व्यापारियों को 24 घंटे के भीतर सामान पहुंचाने की जिम्मदारी दी गई है. होम डिलीवरी के लिए दोपहर 12 से 6 बजे तक का समय तय किया गया है. इन व्यापारियों की दुकानें दिन में भी खुली रहेंगी, लेकिन दुकानों पर कोई भी सामान खरीदने नहीं जा सकता. इसी तरह ठेलों पर सब्जी भी कॉलोनी-मोहल्लों में भेजी जाएगी. सब्जी मंडी नहीं खुलेंगी. वहीं किराने दुकानदारों अपनी दुकान के सामने टेंट लगाकर सामान पैक कर रहे हैं जिससे कोई भी व्यक्ति दुकान के अंदर ना आए.
दुकान का नाम | कॉन्टेक्ट नं |
मंगो किराना | भरत गर्ग- 7566922435 |
जगदंबा किराना | भरत मंगल -8120461313 |
नरेश किराना | दिलीप राठौर- 9977619970 |
महेश किराना | महेश राठौर-8517825290 |
तुलाराम किराना | अशोक कुमार-9926259349 |
रतनलाल बाबूलाल किराना | घनश्याम मंगल- 9977836518 |
भोजराज किराना | भोजराज गर्ग-9285345347 |
महावीर किराना | महावीर गोयल- 9993046782 |
अनिल किराना | अनिल गर्ग- 9752280735 |
वहीं कोई दुकानदार ऑर्डर नहीं लेता या सामान घर नहीं भेजता तो 9752869694 पर कॉल करके भी किराना सामान मंगा सकते हैं.