ETV Bharat / state

Kuno Palpur Sanctuary अफ्रीकी चीतों के लिए बनाए बाड़े में तेंदुओं का कब्जा, खाली करने के लिए हाथी मंगाए - खाली करने के लिए हाथी मंगाए

कूनो पालपुर अभ्यारण्य में अफ्रीकन और नामीबिया से चीते लाने की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं. चीतों की बसाहट के लिए कूनो पालपुर में 12 किलोमीटर का सेफ जोन बनाया गया है. इस पर फिलहाल तेंदुओं ने कब्जा कर लिया है, जिन्हें निकालने के लिए वन विभाग की टीम कड़ी मेहनत कर रही है. लेकिन तीन तेंदुआ अभी भी वहां मौजूद हैं. इन्हें वहां से निकालने के लिए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से दो हाथियों को मंगाया गया है. वन विभाग की टीम इन हाथियों की मदद से से तेंदुओं को निकालने का काम करेगी. Kuno Palpur Sanctuary, Fencing ready for African cheetahs. Leopards captured fencing, Elephants called for evacuate

Kuno Palpur Sanctuary
अफ्रीकी चीतों के लिए बनाए बाड़े में तेंदुओं का कब्जा
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 12:39 PM IST

श्योपुर। कूनो पालपुर अभ्यारण्य में लंबे इंतजार के बाद दो देशों से चीतों के आने का इंतजार 2 से 3 सप्ताह में खत्म होगा. इनके यहां रहने व खाने-पीने की पूरी व्यवस्था कर ली गई है. चीतों के लिए बनाए गए बाड़े को लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. कूनों वन मंड़ल के डीएफओ प्रकाश वर्मा का कहना है कि तेंदुओं को बाड़े से निकालने के लिए हाथी मंगवाए हैं, जल्द ही तीनों तेंदुओं को बाड़े से बाहर निकाला जाएगा.

अफ्रीकी चीतों के लिए बनाए बाड़े में तेंदुओं का कब्जा

हर प्रजाति के वन्य जीव मौजूद हैं : 41 साल साल पुराना कूनो 26 साल से एशियाई शेरों के लिए विकसित हो रहा है. कूनो पालपुर अभ्यारण्य 750 वर्ग किमी में फैला हुआ है. इसमें तेंदुआ, भालू, हाइना, जंगली सूअर, कई प्रजातियों की जंगली बिल्ली जैसे खतरनाक जंगली जानवरों के अलावा, हजारों की संख्या में हिरण, सांभर, नीलगाय, चीतल, बारहसिंहा, चिंकारा, खरगोश सहित कई अन्य प्रजातियों के वन्य जीव बड़ी संख्या में हैं.

पहली किस्त में 20 चीते आएंगे : भारत सहित दूसरे देशों के वन्य जीव एक्सपर्ट कूनो के वातावरण को एशियाई शेरों के अलावा चीतों के लिए बेहद खास बता चुके हैं. इसके बाद आगामी 5 साल के भीतर कूनो में आधा सैकड़ा चीतों को बसाए जाने की तैयारी है. अफ्रीका और नामीबिया जैसे देश कूनो में चीते भेजने के लिए तैयार हैं. पहली बार में दोनों देशों से कुल 20 चीते कूनो लाए जाएंगे, जिनमें 10 नर और 10 मादा चीते शामिल रहेंगे. इन्हें लाए जाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है.

तेंदुओं को निकालने का प्रयास जारी : वहीं, कूनों के बाड़े में घुसे तेंदुआ प्रबंधन के लाख प्रयासों के बाद भी बाहर नहीं निकल सके हैं. बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से कीचड़ और बड़ी घास होने की वजह से उन्हें बाड़े से निकालने में दिक्कत आ रही है. इसे देखते हुए अब कूनो प्रशासन ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से दो हाथियों को मंगवाया है, जिनकी मदद से तेंदुओं को तलाशकर बाड़े से बाहर निकालने का काम किया जाएगा.

भारत में जल्द आएगा अफ्रीकन चीता, इस अभ्यारण्य में रहेगा सबसे ज्यादा महफूज

तेंदुआ व चीते एक जोन में नहीं रह सकते : जानकार बताते हैं कि तेंदुआ और चीता दोनों का एक ही जोन में रहना नामुमकिन है. बता दें कि तेंदुआ वजन में लगभग 100 किलो तक का होता है और चीता महज 70 किलो तक का ही होता है, लेकिन दौड़ के मामले में बात की जाए तो चीता के मुकाबले अन्य कोई वन्य जीव तेज गति से नहीं दौड़ सकता है.चीता की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा से भी अधिक होती है.

श्योपुर। कूनो पालपुर अभ्यारण्य में लंबे इंतजार के बाद दो देशों से चीतों के आने का इंतजार 2 से 3 सप्ताह में खत्म होगा. इनके यहां रहने व खाने-पीने की पूरी व्यवस्था कर ली गई है. चीतों के लिए बनाए गए बाड़े को लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. कूनों वन मंड़ल के डीएफओ प्रकाश वर्मा का कहना है कि तेंदुओं को बाड़े से निकालने के लिए हाथी मंगवाए हैं, जल्द ही तीनों तेंदुओं को बाड़े से बाहर निकाला जाएगा.

अफ्रीकी चीतों के लिए बनाए बाड़े में तेंदुओं का कब्जा

हर प्रजाति के वन्य जीव मौजूद हैं : 41 साल साल पुराना कूनो 26 साल से एशियाई शेरों के लिए विकसित हो रहा है. कूनो पालपुर अभ्यारण्य 750 वर्ग किमी में फैला हुआ है. इसमें तेंदुआ, भालू, हाइना, जंगली सूअर, कई प्रजातियों की जंगली बिल्ली जैसे खतरनाक जंगली जानवरों के अलावा, हजारों की संख्या में हिरण, सांभर, नीलगाय, चीतल, बारहसिंहा, चिंकारा, खरगोश सहित कई अन्य प्रजातियों के वन्य जीव बड़ी संख्या में हैं.

पहली किस्त में 20 चीते आएंगे : भारत सहित दूसरे देशों के वन्य जीव एक्सपर्ट कूनो के वातावरण को एशियाई शेरों के अलावा चीतों के लिए बेहद खास बता चुके हैं. इसके बाद आगामी 5 साल के भीतर कूनो में आधा सैकड़ा चीतों को बसाए जाने की तैयारी है. अफ्रीका और नामीबिया जैसे देश कूनो में चीते भेजने के लिए तैयार हैं. पहली बार में दोनों देशों से कुल 20 चीते कूनो लाए जाएंगे, जिनमें 10 नर और 10 मादा चीते शामिल रहेंगे. इन्हें लाए जाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है.

तेंदुओं को निकालने का प्रयास जारी : वहीं, कूनों के बाड़े में घुसे तेंदुआ प्रबंधन के लाख प्रयासों के बाद भी बाहर नहीं निकल सके हैं. बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से कीचड़ और बड़ी घास होने की वजह से उन्हें बाड़े से निकालने में दिक्कत आ रही है. इसे देखते हुए अब कूनो प्रशासन ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से दो हाथियों को मंगवाया है, जिनकी मदद से तेंदुओं को तलाशकर बाड़े से बाहर निकालने का काम किया जाएगा.

भारत में जल्द आएगा अफ्रीकन चीता, इस अभ्यारण्य में रहेगा सबसे ज्यादा महफूज

तेंदुआ व चीते एक जोन में नहीं रह सकते : जानकार बताते हैं कि तेंदुआ और चीता दोनों का एक ही जोन में रहना नामुमकिन है. बता दें कि तेंदुआ वजन में लगभग 100 किलो तक का होता है और चीता महज 70 किलो तक का ही होता है, लेकिन दौड़ के मामले में बात की जाए तो चीता के मुकाबले अन्य कोई वन्य जीव तेज गति से नहीं दौड़ सकता है.चीता की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा से भी अधिक होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.