श्योपुर। स्वच्छता अभियान के तहत जिले के न्यायाधीश, अधिकारी और कर्मचारियों ने सफाई अभियान चलाया और कलेक्ट्रेट, जिला पंचायत जेल परिसर में साफ सफाई की. साथ ही कलेक्ट्रेट के बाहर लगी दुकानदारों को भी साफ सफाई व्यवस्था अपनाने की सलाह देते हुए, गीला कचरा सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में डालने की सलाह दी.
जनजन तक स्वच्छता का संदेश और सफाई के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए सफाई अभियान चलाया गया. न्यायाधीश आरबी गुप्ता, कलेक्टर प्रतिभा पाल, एसपी नगेन्द्र सिंह, जिपं सीईओ हर्ष सिंह, डीएफओ सुधांशु यादव, एसडीएम रूपेश उपाध्याय सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे. सफाई की शुरुआत कलेक्ट्रेट परिसर से की गई, जिसमें न्यायाधीश और अधिकारियों ने हाथों में दस्ताने पहन कर कचरा बीना और इकठ्ठा कर नष्ट किया गया.
न्यायाधीश आरबी गुप्ता ने कहा कि साफ-सफाई व्यवस्था को अपनाना हम सभी का कर्तव्य है. सफाई रखने से बीमारी नहीं होती साथ ही स्वच्छ वातावरण बना रहता है. वहीं कलेक्टर प्रतिभा पाल और एसपी नगेन्द्र सिंह ने भी सफाई अभियान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, सभी विभाग प्रमुख अपने-अपने कार्यालय में साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें.