श्योपुर। जिले के विजयपुर में कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू का भरपूर समर्थन किया गया. इस दौरान पूरा विजयपुर पूरी तरह से बंद रहा है. नगर में रविवार सुबह 7 बजे से ही ना तो व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोली, ना ही घर लोग घर से बाहर निकले. यहां तक की सब्जियों की दुकानें भी पूरी तरह से बंद रही. वहीं आवागमन भी पूरी तरह से बंद रहा.
जनता कर्फ्यू के दौरान शहरभर में सन्नाटा पसरा रहा. वहीं पुलिस और प्रशासन की गाड़ियां दिनभर घुमती रही और लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील करते रहे. नगरवासियों ने भी इस राष्ट्रव्यापी बंद का भरपूर समर्थन दिया. वहीं शाम 5 बजे अपने घर की बालकनी, दरवाजे और छतों पर पहुंच कर लोगों ने ताली-थाली-शंख और घंटियां बजाई.
बता दें कि जनता कर्फ्यू को प्रशासन ने 25 मार्च तक के लिए बढा दिया है, इसमें आवश्यक वस्तु, दूध, सब्जी, किराना, मेडिकल को छूट प्रदान दी गई है. वही लोगों से एसडीएम त्रिलोचन गौड और डीएसपी सतीश साहू ने लोगों से अपील की है कि वह घरों से बाहर न निकले. डीएसपी सतीश साहू ने बताया कि बाहर से जो मजदूरी कर लौट रहे हैं, उन श्रमिकों की जांच कर उनकी निगरानी की जा रही है. बस इस बीमारी के प्रति लोगों को सावधानी बरतनी हैं.