ETV Bharat / state

शराब के नशे में धुत दबंग ने बस में की तोड़फोड़, लगाई आग - बस में की तोड़फोड़

बस स्टैंड पर एक शराबी युवक ने यात्री बस पर पथराव कर दिया. युवक ने शराब के नशे में बस में आग लगाने की कोशिश भी की. लेकिन कंडक्टर और हेल्पर ने आग को पानी से बुझा दिया.

Drunken youth
शराबी युवक
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 4:12 AM IST

श्योपुर। शराब के नशे में धुत्त एक दबंग युवक ने बस स्टैंड पर उपद्रव मचाना शुरु कर दिया. इस दौरान युवक ने पत्थर मार-मारकर एक निजी यात्री बस के कई शीशे तोड़ दिए. इसके बाद बस के इंजन में माचिस की तीली लगाकर आग भी लगा दी. गनीमत यह रही कि मौके पर मौजूद बस कंडक्टर और क्लीनर ने भागकर पानी डाल-डालकर आग को तत्काल बुझा दिया. इससे बडा हादसा नहीं हो सका, लेकिन तोड़फोड़ की वजह से बस संचालक को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है.

नशे में धुत दबंग ने बस में की तोड़फोड़
  • समझाने पर भी नहीं माना युवक

मामला विजयपुर नगर थाना बस स्टेंड का है. जहां विजयपुर इलाके के मैदावली गांव निवासी शराबी युवक वीरसिंह रावत ने रविवार को बस स्टेंड पर मुरैना के लिए रवाना होने के लिए तैयार खड़ी निजी कंपनी की जीटी बस पर पथराव करना शुरु कर दिया. इस दौरान जो भी युवक को रोकने की कोशिश कर रहा था युवक उसी को पत्थर मार रहा था. इस वजह से सभी लोग उसे दूर से ही समझाने का प्रयास करते रहे.

फोन पर महिला को परेशान करने वाले बस ड्राइवर के साथ मारपीट

  • बस में आग लगाने की कोशिश

तोड़फोड़ के बाद युवक ने जेब से माचिस निकालकर बस के इंजन में आग लगा दी. आग बस में फैल पाती, इससे पहले ही मौके पर मौजूद बस कंडक्टर और क्लीनर ने पानी डालकर आग बुझा दी. इसके बाद मामले की जानकारी मिलते ही डायल-100 पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिसे देखकर आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिसकर्मियों ने भागकर उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे पुलिस थाने ले जाकर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है. इस मामले में विजयपुर थाना पुलिस का कहना है कि, आरोपी युवक ने नशे की हालत में बस में तोड़फोड की है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.

श्योपुर। शराब के नशे में धुत्त एक दबंग युवक ने बस स्टैंड पर उपद्रव मचाना शुरु कर दिया. इस दौरान युवक ने पत्थर मार-मारकर एक निजी यात्री बस के कई शीशे तोड़ दिए. इसके बाद बस के इंजन में माचिस की तीली लगाकर आग भी लगा दी. गनीमत यह रही कि मौके पर मौजूद बस कंडक्टर और क्लीनर ने भागकर पानी डाल-डालकर आग को तत्काल बुझा दिया. इससे बडा हादसा नहीं हो सका, लेकिन तोड़फोड़ की वजह से बस संचालक को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है.

नशे में धुत दबंग ने बस में की तोड़फोड़
  • समझाने पर भी नहीं माना युवक

मामला विजयपुर नगर थाना बस स्टेंड का है. जहां विजयपुर इलाके के मैदावली गांव निवासी शराबी युवक वीरसिंह रावत ने रविवार को बस स्टेंड पर मुरैना के लिए रवाना होने के लिए तैयार खड़ी निजी कंपनी की जीटी बस पर पथराव करना शुरु कर दिया. इस दौरान जो भी युवक को रोकने की कोशिश कर रहा था युवक उसी को पत्थर मार रहा था. इस वजह से सभी लोग उसे दूर से ही समझाने का प्रयास करते रहे.

फोन पर महिला को परेशान करने वाले बस ड्राइवर के साथ मारपीट

  • बस में आग लगाने की कोशिश

तोड़फोड़ के बाद युवक ने जेब से माचिस निकालकर बस के इंजन में आग लगा दी. आग बस में फैल पाती, इससे पहले ही मौके पर मौजूद बस कंडक्टर और क्लीनर ने पानी डालकर आग बुझा दी. इसके बाद मामले की जानकारी मिलते ही डायल-100 पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिसे देखकर आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिसकर्मियों ने भागकर उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे पुलिस थाने ले जाकर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है. इस मामले में विजयपुर थाना पुलिस का कहना है कि, आरोपी युवक ने नशे की हालत में बस में तोड़फोड की है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.