श्योपुर। गणतंत्र दिवस पर वीर सावरकर स्टेडियम में प्रभारी मंत्री लाखन सिंह यादव ने ध्वाजारोहण किया. जिसके बाद मंत्री जी ने परेड की सलामी ली. प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया.
जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर वीर सावरकर स्टेडियम में आयोजित गया. जहां प्रभारी मंत्री लाखन सिंह यादव ने कहा कि जिले में ध्वजारोहण करने का अवसर मिला जिससे उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. साथ ही प्रभारी मंत्री ने सभी को 71वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी.