श्योपुर। उज्जैन में जहरीली शराब कांड के बाद आबकारी विभाग द्वारा श्योपुर में जिला आबकारी अधिकारी राकेश शर्मा के नेतृत्व में चलाए जा रहे कच्ची शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान के तहत आज जिले के रातोंधन गांव में कार्रवाई की गई.
बता दें कि आबकारी अधिकारी राकेश शर्मा, मुखबिर के अनुसार मिली जानकारी पर अपने दल-बल के साथ दबिश देने रातोंधन गांव पहुंचे. जहां भारी मात्रा में कच्ची शराब का कारोबार किया जा रहा था.
जिला आबकारी अधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी की रातोंधन गांव में कच्ची शराब का अवैध कारोबार लगातार किया जा रहा है. इस दौरान वहां पर 1200 लीटर लहान पाया गया, जिसे जब्त कर मौके पर ही नष्ट कर दिया गया साथ ही मिली 40 लीटर हाथ भट्टी मदिरा को भी जब्त कर लिया गया है. जब्त की गई मदिरा की कीमत 76 हजार रुपए तक बताई जा रही है.