श्योपुर। विजयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अपनी लापरवाही के चलते लगातार सुर्खियों में है, विजयपुर के वार्ड क्रमांक 8 थाने से 20 कदम की दूरी पर एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. जिसके बाद उसके घर के एरिया को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है, कोरोना की जांच के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने पीपीई किट वहीं सड़क पर छोड़ दी. ये जानते हुए कि ये संक्रमण युक्त मेडिकल वेस्ट है, जिसे नष्ट करना जरूरी है. बावाजूद इसके पीपीई किट और अन्य मेडिकल वेस्ट भी पड़ा हुआ है, ऐसी लापरवाही से समझ नहीं आ रहा कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना को खत्म करना चाहता है या बढ़ाना.
वेस्ट मटेरियल वार्ड के उस जगह पड़ा है, जहां लोगों का आना जाना रहता है. जो काफी खतरनाक साबित हो सकता है, बावाजूद इसके अभी तक उसे किसी ने भी उठाया नहीं है. कोरोना पॉजिटिव महिला ने बताया कि जब से स्वास्थ्य विभाग उनके सैंपल लेकर गया है, तब से किट यहीं पड़ी है, जिसे किसी ने नष्ट नहीं किया है.
एक दो दिन पहले ही विजयपुर स्वास्थ्य विभाग का रिश्वत लेने की खबर का वीडियो वायरल हुआ था. कुछ दिन पहले भी स्वास्थ्य विभाग कोरोना जांच को लेकर आरोपों से घिरा था. जिसकी शिकायत लोगों ने कलेक्टर से की थी.