श्योपुर। जिले के विजयपुर के पालपुर मिडिल स्कूल में 27 छात्र- छात्राओं को साइकिल वितरण के नाम पर हुए घोटाले में विजयपुर एसडीएम त्रिलोचन गौड़ के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए, डीपीसी वकील सिंह रावत ने पालपुर मिडिल स्कूल के हेड मास्टर को सस्पेंड़ कर दिया है, साथ ही बीआरसी केशव प्रसाद अर्गल, सीएसी गणेश जाटव को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिन में जवाब मांगा गया है.
संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर संबंधितों के खिलाफ शासकीय कार्य में कदाचरण बरतने की कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई हैं. मामला पालपुर के मिडिल स्कूल में छात्र- छात्राओं को वितरण की जाने वाली साइकिल का है. वितरण के लिए आई साइकिलें स्कूल के प्रभारी हेडमास्टर सतीश शर्मा के घर की छत पर मिली थीं, जबकी स्कूल के रिकॉर्ड सहित बीआरसी और डीपीसी कार्यालय के रिकॉर्ड में साइकिलें संबंधित छात्र-छात्राओं को वितरण करना भी दर्शा दिया गया था.
बता दें साइकिल वितरण सीएसी अपनी निगरानी में कराकर रिपोर्ट बीआरसी कार्यालय को भेजता है. बीआरसी कार्यालय की रिपोर्ट डीपीसी कार्यालय के माध्यम से राज्य शिक्षा केन्द्र भेजी जाती हैं. इसी लिए भोपाल तक झूठी रिपोर्ट भेजने के मामले में संबंधित शिक्षक से लेकर सीएसी, बीआरसी और डीपीसी कार्यालय तक के अधिकारी- कर्मचारी शक के दायरे में हैं.