श्योपुर। जिले में बड़ौदा रोड स्थित सेंट्रल बैंक से गुरुवार को दिनदहाड़े एक किसान के चार लाख 78 हजार रुपए चोरी हो गए. किसान केसीसी खाते से पैसे निकालने के लिए बैंक पहुंचा था.
वही बैंक के सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध बच्चा भी नजर आ रहा है, जो किसान के पीछे पैसे निकालने और पासबुक में एंट्री करने के दौरान पास ही खड़ा था. कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित किसान ने बताया कि बैंक से पैसे निकालने और कुछ लोगों को पैसे देने के बाद जब उसने अपना बैग चैक किया, तो उसमें से रकम गायब मिली. इस पूरे मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की जांच करने पर बताया कि चोरी के गिरोह में बच्चे भी काम करते हैं. पुलिस फिलहाल आरोपी बच्चे की तलाश कर रही है.