ETV Bharat / state

वन विभाग के नाकेदार ने बुजुर्ग को लाठी- डंडों से पीटा, गुस्साए ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव - sheopur

शिवलालपुरा गांव में रहने वाला इंदर आदिवासी सूखे झाड़ों को सिर पर रख कर ला रहा था. वन विभाग के नाकेदार ने उसे रोक लिया और अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए आदिवासी के साथ मारपीट कर दी.

वन विभाग के नाकेदार ने बुजुर्ग की डंडे से की पिटाई
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 9:37 PM IST

श्योपुर| विजयपुर के शिवलालपुरा गांव में रहने वाला इंदर आदिवासी सूखे झाड़ों को सिर पर रख कर ला रहा था. रास्ते में वन विभाग के नाकेदार ने उसे रोक लिया और अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए आदिवासी के साथ मारपीट कर दी.

वन विभाग के नाकेदार ने बुजुर्ग की डंडे से की पिटाई

जिसके बाद इंदर आदिवासी गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर परिजनों ने पहुंचकर इंदर को विजयपुर अस्पताल में भर्ती कराया. मारपीट से इंदर को सिर में चार टांके आए हैं और हाथ-पैरों में गंभीर चोटें आयी हैं.

इंदर आदिवासी के परिजन नाकेदार की शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस वालों ने एफआईआर दर्ज नहीं की. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया है.

श्योपुर| विजयपुर के शिवलालपुरा गांव में रहने वाला इंदर आदिवासी सूखे झाड़ों को सिर पर रख कर ला रहा था. रास्ते में वन विभाग के नाकेदार ने उसे रोक लिया और अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए आदिवासी के साथ मारपीट कर दी.

वन विभाग के नाकेदार ने बुजुर्ग की डंडे से की पिटाई

जिसके बाद इंदर आदिवासी गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर परिजनों ने पहुंचकर इंदर को विजयपुर अस्पताल में भर्ती कराया. मारपीट से इंदर को सिर में चार टांके आए हैं और हाथ-पैरों में गंभीर चोटें आयी हैं.

इंदर आदिवासी के परिजन नाकेदार की शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस वालों ने एफआईआर दर्ज नहीं की. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया है.

Intro:Body:ब्रेकिंग न्यूज़ विजयपुर जिला श्योपुर

वन विभाग के नाकेदार ने वृद्ध व्यक्ति की डंडे से की पिटाई

विजयपुर के ग्राम शिवलालपुरा मे इंद्रर आदिवासी उम्र 55 जब सूखे झाड़ों को सिर पर रख कर ला रहा था तब रास्ते में वन विभाग का नाकेदार ने रोक लिया तब इन्द्रर आदिवासी ने यहां कहा कि यह सूखे के झाड़ हैं परंतु नाकेदार ने अपने वर्दी का रौब दिखाते हुए इन्द्रर आदिवासी की जमकर मारपीट कर डाली जिससे इन्द्रर आदिवासी गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर परिजनों ने पहुंचकर इन्द्रर आदिवासी को विजयपुर अस्पताल में भर्ती कराया मारपीट से इन्द्रर आदिवासी को सर में चार टांके तथा हाथ पैरो मे गंभीर रूप से चोट आयी है नाकेदार पर एफ.आई.आर ना होने से ग्राम वासियों ने थाने का घेराव किया ।

पीयूष शिवहरे विजयपुर जिला श्योपुरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.