श्योपुर। शुक्रवार की सुबह भीषण कोहरा मुसीबत बना रहा, हालात ये थे कि हाइवे से लेकर मुख्य मार्गों तक वाहन हैड लाइट जलाकर भी रेंगते नजर आ रहे थे. करीब 9 बजे कोहरा छटने के बाद हल्की-हल्की धूप चमकी, जिसके बाद लोग धूप का आंनद लेते भी नजर लोग आए.
हालात ऐसे हैं कि पिछले तीन दिन से सुबह और शाम के समय बादल छाने के साथ ही तेज बर्फीली हवाओं ने जोर पकड़कर, ठंड के प्रकोप को कई गुना बढ़ा दिया है. मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिन जिले में शीतलहर चलने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के अनुसार शीतलहर के कारण जिले में तापमान में और भी गिरावट सकती हैं. तापमान में गिरावट होने से कड़ाके की सर्दी पड़ेगी. वहीं जोरदार कोहरा छाया रहने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार ही आज जिले के इलाके में घना कोहरा देखने को मिला.
कोहरे के आगोश में लिपटा रहा जिला
जिले में आज शुक्रवार अलसुबह सोइकला क्षेत्र घने कोहरे की आगोश में लिपटा रहा. कोहरे के कारण सड़क पर वाहनों की रफ्तार को लगभग ब्रेक लग गया था और विजिबिलिटी खत्म सी हो गई है. इसके चलते वाहन चालकों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कोहरे के कारण जनजीवन भी प्रभावित हुआ. जिले में तापमान की बात की जाए तो सुबह तकरीबन 4:30 बजे न्यूनतम 5 डिग्री व अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया था.
फसलों पर बर्फ की चादर
क्षेत्र के किसानों के चेहरों पर इस कड़ाके की ठंड और कोहरा पड़ने की वजह से उनके खुशी की लहर दिख रही है. आज तापमान में कमी की वजह से सुबह फसलों पर बर्फ जमी दिखाई दी. किसानों की मानें तो इस कड़ाके की ठंड और कोहरे से उनकी आने वाली गेंहू, धान, चना, जैसी फसल को भी काफी फायदा होगा.